Girl Train Viral Video: इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती रेलवे ट्रैक के बेहद करीब खड़ी होकर तेजी से क्रॉस कर रही ट्रेन को हाथ से छूने की कोशिश करती नजर आती है। वीडियो देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं और यूजर्स का कहना है कि ‘रील बनाने का यह जुनून जानलेवा साबित हो सकता है।’

युवती ने खतरनाक रील किया रिकॉर्ड

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि युवती किसी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी होकर मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। जैसे ही तेज रफ्तार से ट्रेन आई, उसने निडर होकर अपना हाथ बढ़ाया, मानो ट्रेन को छूने की कोशिश कर रही हो। इस दौरान बॉगी की गेट पर बैठे एक लड़के ने उसके हाथ पर अपने हाथ से ताली थी। इस पर वो हंस पड़ी।

बस हादसे में चल बसे मां-पिता, घर उजड़ने के बाद एक दूसरे को हौंसला देते दिखे मासूम, Viral Video देख भर आएगा दिल

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कुछ ही सेकंड बाद ट्रेन उसकी बगल से गुजर गई और तेज हवा के झोंके से वह पीछे की ओर लड़खड़ा गई। सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह हरकत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।

वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “रील की दीवानगी लोगों की समझदारी खा गई है।” वहीं दूसरे ने कहा, “इस पीढ़ी को फेम चाहिए, चाहे जान चली जाए।” कई लोगों ने रेलवे प्रशासन से ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

खेत में मिले कोबरा को घर ले आया किसान, लगा खेलने, अचानक जहरीले जीव ने किया अटैक, ऐसी हो गई हालत, Viral Video

गौरतलब है कि रेलवे विभाग भी बार-बार यह अपील करता है कि ट्रैक या प्लेटफॉर्म के किनारे रील बनाना या वीडियो शूट करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। इस तरह के वीडियो बनाने वालों पर रेल सुरक्षा बल (RPF) की ओर से जुर्माना या जेल तक की कार्रवाई हो सकती है।

यह घटना सोशल मीडिया पर ‘रील कल्चर’ के खतरनाक रूप को फिर एक बार उजागर करती है, जहां कुछ सेकंड की वायरलिटी पाने के लिए लोग अपनी जान को दांव पर लगाने से भी नहीं हिचकते।