राहुल गांधी पिछले दिनों राजस्थान गए थे। इस दौरान वह जयपुर स्थित महारानी कॉलेज गए और छात्राओं से बातचीत भी की थी। छात्राओं ने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे और राहुल गांधी भी खुले मन से छात्राओं के सवालों के जवाब देते नजर आए। राहुल गांधी ने शादी क्यों नहीं की? खाने में क्या पसंद है? समेत कई व्यक्तिगत सवालों पर भी उन्होंने जवाब दिया। इतना ही नहीं, छात्राओं ने सोशल मीडिया पर बनने वाले मीम्स पर भी सवाल पूछा।
राहुल गांधी से छात्राओं ने पूछा कि हम लोग इंस्टाग्राम देखते हैं, उसमें कुछ रील्स ऐसी होती है जिसमें आपकी आवाज होती है। आपकी आवाज पर मीम्स बने होते हैं, टाटा, बाय, खत्म। आपको कैसा लगता है? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कभी कभी ऐसा बोलना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं यहां आपके पास बैठा हूं तो मुझे कहा जा रहा है कि जल्दी टाटा, बाय खत्म करो।
आपने अभी तक शादी क्यों नहीं?
राहुल गांधी से छात्राओं ने पूछा कि आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की? राहुल गांधी ने इसके जवाब में कहा, ‘मैं अभी अपने काम और पार्टी के काम में बहुत उलझा हुआ हूं।’ इसी बीच एक अन्य ने पूछा कि अगर आप नेता ना बनते तो क्या बनते? इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जवाब दिया कि मैं बहुत कुछ बन सकता था। उन्होंने उदाहरण कि जैसे कुक और टीचर! राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें खाने में करेला, मटर और पालक पसंद नहीं है।
राहुल गांधी से एक छात्रा ने पूछा कि आप अपने स्किन के लिए क्या उपयोग करते हैं? राहुल गांधी ने इसके जवाब में कहा कि मैं अपने चेहरे पर कभी भी साबुन नहीं लगाता और ना ही क्रीम। मैं अपने चेहरे को सिर्फ पानी से धोता हूं। छात्राओं से बात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आप लोगों से बातचीत करके काफी मजा आया। उन्होंने छात्राओं को कुछ सुझाव दिए कि उन्हें क्या पढ़ना चाहिए और क्या जरूर जानना चाहिए।
बता दें कि इस पहले राहुल गांधी ने सोनीपत की महिलाओं को अपने घर खाने पर आमंत्रित किया था, कई महिलाएं राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के खाना खाने पहुंची थी। इसके अलावा राहुल गांधी कारपेंटर, ट्रक ड्राईवर, मैकेनिक समेत तमाम लोगों से मुलाकात कर चुके हैं। राहुल गांधी लगातार इस तरह की यात्रा कर रहे हैं और लोगों से बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं।