टेक हब कहे जाने वाले बेंगलुरु की सड़कों पर ट्रैफिक जाम आम बात है। लोग काफी देर तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। इसी तरह बीते दिनों एक युवती जो अपनी दोस्त के साथ ऑटो से ट्रैवल कर रही थी, ट्रैफिक में फंस गई। हालांकि, बैठे-बैठे उसे मस्ती सूझी और ऑटो से उतरकर उसने डांस करना शुरू कर दिया। अब युवती का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
युवती का नाम शरण्या मोहन है जो फिलहाल बेंगलुरु में रह रही है। वो एक इंफ्लुएंसर भी है। सड़क पर डांस का वीडियो उसने खुद के ही इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो बेझिझक, बिंदास अंदाज में सड़क किनारे डांस कर रहे अन्य लोगों के साथ डांस करते दिख रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रैफिक जाम के कारण रुके ऑटो में अपनी सहेली के साथ बैठी शरण्या अपना फोन सहेली को देकर सड़क पर उतरती है और ढोल की ताल पर डांस कर रहे लोगों के साथ डांस करने लग जाती है।
इस दौरान डांस कर रहे लोग भी उसका स्वागत करते हैं और साथ मिलकर जमकर ठुमके लगाते हैं। हालांकि, ट्रैफिक के खुलते ही डांस छोड़ शरण्या दौड़कर वापस ऑटो में बैठ जाती है।
वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शरण्या मोहन के इंस्टा पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बीते दिनों वो दोस्तों के साथ बाहर निकली थी। इसी दौरान का वीडियो उसने पोस्ट किया है। साथ ही बेंगलुरु शहर और वहां के लोगों का शुक्रिया अदा भी किया है।
गौरतलब है कि टेक हब बेंगलुरु से अकसर मनोरंजक वीडियो वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों एक ऑटो चालक का वीडियो वायरल हुआ था। ऑटो चालक ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए अपनी घड़ी में लगा क्यूआर कोड कस्टमर्स को आगे बढ़ाता था। अपने टक्नोफ्रेंडली अप्रोच के लिए वो काफी फेमस हो गया था और लोगों ने उसकी खूब तारीफ भी की थी।
