कुत्ता सबसे वफादार जानवर माना जाता है, कुत्ते की वफादारी के भी कई किस्से सुने होंगे। सोशल मीडिया पर पालतू कुत्ते के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब हम एक ऐसे वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें एक कुत्ते को परेशान करना लड़की को भारी पड़ा। सोते कुत्ते को जगाने पर लड़की को इसकी सजा भुगतते हुए देखा सकता है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की रेत में अपने पालतू कुत्तों के साथ आराम करते हुए देखी जा सकती है। लड़की इस दौरान अपने पैर से कुत्ते को परेशान करती है। कभी पैर से उसके शरीर को सहला रही है तो कभी उसे धकेलने की कोशिश कर रही है। इस बीच कुत्ता अचानक उठा और कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर लोगों का खाना है कि इसे कर्मा करते हैं।

लड़की द्वारा कुत्ते को परेशान किये जाने पर उठा और अपने शरीर को झटकते हुए अपने पैरों से रेत को लड़की के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया। इससे लड़की को उठकर भागना पड़ा। लोग कह रहे हैं कि लड़की ने कुत्ते को परेशान किया और कुत्ते ने इसका बदला ले लिया। इसे ही कर्मा कहते हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Reserved4Christ यूजर ने लिखा कि इस कुत्ते को सजा मिलनी चाहिए। एक यूजर ने कुत्ते की तस्वीर शेयर कर लिखा कि अब ये सोच रहा है कि मुझे इस तरह रेत नहीं फेंकना चाहिए था। अब मुझे इसे देखकर मुझे बुरा लग रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बदला एक ऐसा व्यंजन है जिसे मुंह भर रेत के साथ परोसा जाता है।

@gesus_q यूजर ने लिखा कि इसे ही कहते हैं कि इंस्टेंट कर्मा। @josephlilieth यूजर ने लिखा कि क्या आप इसके लिए कुत्ते को दोष देना चाहेंगे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुत्ते प्यार करने वालों के साथ प्यार से रहते हैं और उनके साथ मस्ती करने वालों को अपने ही तरीके से जवाब देते हैं, वैसे कुत्तों की ये हरकतें प्यारी होती हैं।