Emotional Viral Video: जिंदगी में कई बार ऐसे फेज आते हैं कि हम अपने आप से प्यार करना भूल जाते हैं। हम परेशानियों को सुलाझाने में इतना उलझ जाते हैं कि हमें ‘सेल्फ लव’ करना भूल जाते हैं। या कभी-कभी जिंदगी में हम जिम्मेदारियों को निभाने में इतना रम जाते हैं कि खुद को प्यार करना, पैंपर करना हम जरूरी नहीं समझते। लेकिना ऐसा करना सही नहीं है। परिस्थिति चाहे जो भी हो हमें खुद से प्यार करना नहीं छोड़ना चाहिए।
इसी बात को चरितार्थ करता हुए एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्ची सड़के के डिवाईडर पर बैठ कर नेल पॉलिश लगाते दिख रही है। संभवतः कार से गुजर रहे किसी राहगीर द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बच्ची जो वेशभूषा से बहुत संपन्न नहीं लग रही वो डिवाईडर पर बैठ कर बड़े प्यार से अपने नाखूनों को रंग रही है।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर reelsbynayra नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि बच्ची को गाड़ियों के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। वो उस क्षण में बस अपनी फिक्र करती दिख रही है। मानो उसे खुद से बेहद प्यार हो। वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “सड़क किनारे बैठकर नेल पॉलिश लगाती ये लड़की हमें ये सिखा गई — हालात चाहे जैसे हों, खुद से मोहब्बत मत छोड़ो।”
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने इस बात से सहमत दिख रहे हैं कि चाहे जिंदगी में कैसी भी परिस्थिति हो इंसान को खुद से प्यार करना नहीं छोड़ना चाहिए।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “हां, ख़ुद से मुहब्बत होगा तभी दुनिया आपको रिस्पेक्ट देगी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “खुद को खुद ही खुश रख सकते हैं, दूसरे में खुशी ढूंढने से मायूसी हो सकती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “हालात चाहे कैसे भी हो हमेशा खुश रहना चाहिए।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हमेशा अपने आप में खुश रहा करो। ये दुनिया, ये लोग कभी दूसरों की खुशी नहीं देखना चाहते हैं। भगवान ने जो जिंदगी दी है, उसे खुश होकर जिया करो। साहब बड़ी जालिम है ये दुनिया।”