Cute Girl Viral Video: हाल ही रिलीज हुई सैयारा मूवी को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिला। मूवी सुपर-डुपर हिट रही। मूवी की कहानी को ऑडियंस खासकर युवाओं ने जितना सराहा, उतना ही उसके गाने को भी जनता का प्यार मिला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम सैयारा के गानों की रील्स से भरा पड़ा है। यूजर्स सिनेमा के गानों को खूब पसंद कर रहे हैं।
यूजर्स ने बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार लुटाया
इस बीच एक छोटी बच्ची का सैयारा मूवी का गाना ‘तुम हो तो’ गाते हुए एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही छोटी बच्ची की क्यूटनेस और अपरिपक्व लेकिन बेहतरीन गायन ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। यूजर्स बच्ची के सुरों के दीवाने हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में उन्होंने बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार लुटाया है।
वीडियो जिसे मूल रूप से jiu_daanvi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है में बच्ची को गाते हुए दिखाया गया है। लिरिक्स भूलने पर उसकी मां बैकग्राउंड से उसकी मदद करती हुई सुनी जा सकती है। बच्ची के वीडियो को कई अन्य इंस्टा अकाउंट से भी शेयर किया गया है और सारे ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ऑरिजिनल वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो को पांच लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। यहां तक की गाने के असली सिंगर विशाल मिश्रा ने भी वीडियो को लाइक किया है और कमेंट में हार्ट इमोटिकॉन से रिएक्ट किया है। विशाल के साथ ही अन्य यूजर्स ने भी बच्ची की खूब तारीफ की है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर्स ने कहा, “भविष्य में भी भारत के पास अच्छे गायक होंगे। बच्ची ने दिल खुश कर दिया यार।” दूसरे यूजर ने कहा, “हम तो फैन हो गए आपको। बहुत अच्छी गायकी।” तीसरे यूजर ने कहा, “बड़े वाले फैन गए हैं हम तो बाबू आपको, सच्ची।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मैंने इसे 50 से अधिक बार रिपीट मोड पर सुना है, इसे बनाने और शेयर करने के लिए धन्यवाद।”
बता दें कि सैयारा मूवी के गानों का क्रेज वाकई लिसेनर्स पर चढ़ा हुआ है। वैसे लोग जिन्हें मूवी की कहानी कुछ खास नहीं लगी वो भी गानों की तारीफ करते और उसे रिपीट मोड पर सुनने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। आपको मूवी और मूवी के गाने कैसे लगे कमेंट सेक्शन में बातएं।