Snake Viral Video: इंटनरेट पर इनदिनों नार से डर रही एक बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि बच्ची जैसे ही गेट खोलती है, पाती है कि एक काला नाग गेट के उस पार फन फैलाए बैठा है। अचानक सांप देखकर छोटी बच्ची डर जाती है और चिल्लाकर भागने की कोशिश करती है।

बाल-बाल बचती है बच्ची की जान

इंस्टाग्राम पर dientuhaitien नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि गेट खोलते ही सांप दिखने पर बच्ची चिल्लती और भागने की कोशिश करती है। हालांकि, आवाज से सांप भी एक्टिव हो जाता है बड़ी फूर्ती से पलटकर बच्ची की ओर बढ़ना शुरू करता है। हालांकि, फर्श के स्लिपरी होने के कारण सांप जल्दी मूव नहीं कर पाता है और बच्ची की जान बच जाती है।

समुद्र में तैर रहे शख्स का शार्क से पड़ गया पाला, एक के बाद एक हमले करने लगा खूंखार जीव और फिर…, रूह कंपाने वाला Viral Video

सांप और छोटी बच्ची के खतरनाक एनकाउंटर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को लगभग 50 हजार यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “फर्श की वजह से सांप तेजी से न तो भाग सका और न ही तेजी से पलट कर काट सका, यही वजह है शायद ये बच्ची सही सलामत है।” दूसरे यूजर ने कहा, “बिचारा सांप डर गया किधर जाउ रे बाबा।”

आपलोग ट्राय मत करिएगा… सोसाइटी में घुस आए सांप को एक्टर सोनू सूद ने कुछ यूं किया रेस्क्यू, Viral Video देख यूजर्स बोले – यह है रियल लाइफ हीरो

तीसरे यूजर ने कहा, “एडिटिंग है वर्ना सैंप के ऊपर जोड़ी रखने के बाद या तो वो काटने के लिए भागेगा या फिर जाकर छुपने की कोशिश करेगा। ये एक ही जगह चिपका हुआ है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “लापरवाह माता-पिता बच्चे को अकेला छोड़ देते हैं। फिर ऐसी घटनाएं होती हैं।”

गौरतलब है कि बीते दिनों भी सांप का एक खौफनाक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर 4_motivation._ नाम के यूजर ने शेयर किया था, उसमें दिखाया गया था कि एक बच्चा विशालकाय अजगर पर बैठा हुआ है। सांप जैसे जैसे आगे बढ़ता, उसकी शरीर पर बैठा बच्चा भी आगे बढ़ता है। वो सांप पर ऐसे बैठा है मानों वह को झूला हो। सांप के थोड़े मूवमेंट के बाद बच्चा उसकी शरीर से फिसल कर नीचे आ जाता है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….