Kaante Wale Baba Viral Video: प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में आए कई साधु-संत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। IITian बाबा, एयरफोर्स बाबा, गोल्डन बाबा समेत कई अन्य बाबा इंटरनेट पर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। इसी क्रम में कांटे वाले बाबा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जो उनके फर्जी होना का दावा करते हुए प्रसारित किया जा रहा है, उसे देख यूजर्स भड़क गए हैं।
बाबा के साथ बदतमीती करते दिख रही लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की (जो यूट्यूबर बताई जाती है) बाबा के साथ बदतमीती करते दिख रही है। वो बाबा से उन्हें लोगों द्वारा दान में दिए गए पैसे मांग रही है। वो बाबा से ये कहते हुए पैसे मांग रही है कि आप तो साधु हो, दुनिया की मोह माया छोड़ चुके हो तो आपको पैसों की क्या जरूरत है। लाओ पैसे हमें दे दो हम इसका भंडारा करा देंगे।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ में आई माला वाली का नया अवतार, खूबसूरती में हिरोइन को दे रही टक्कर, मेकओवर देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बाबा को मजबूर कर रही है। अन्य लोग भी बाबा को घेरे खड़े हैं। इधर, बाबा जो बूढ़े हैं, वो सहमे नजर आ रहे हैं। वो लड़की को पैसे देने से मना करते दिख रहे हैं। इस दौरान वो गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। उनकी आंखें डबडबा जाती हैं। वो ये कहते दिखते हैं कि घर में उनकी बेटियां हैं, वो पैसे नहीं देंगे। हालांकि, लड़की लगातार बदतमीजी करते दिखती है। वहीं, पैसे नहीं देने पर वो बाबा को फर्जी करार दे देती है।
वायरल वीडियो देख यूजर्स का भड़क गया गुस्सा
अब वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल है उसे देख यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है। वो लड़की को बाबा को परेशान करने के लिए खरीखोटी सुना रहे हैं। कुछ लोगों ने तो प्रशासन से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। यूजर्स का मत ये है कि बाबा जो कांटे की जाल में पड़े रहते हैं, उन्हें महाकुंभ में आने जाने वाले लोग अपनी श्रद्धा से दान देते हैं। वो किसी से कुछ मांगते नहीं हैं।
बाबा के पहले वायरल हुए वीडियो में उन्हें कांटों की जाल में लेटे डमरू बजाते हुए देखा गया था। वहीं, कांटों की जाल पर कुछ सौ-पचास के नोट और सिक्के बिखरे दिख रहे थे। जो वहां से गुजरने वाले लोगों ने अपनी श्रद्धा से उन्हें दिए थे। उन्हीं पैसों को बटोर कर बाबा ने अपने पास रखा था, जिसका लड़की ने मुद्दा बना दिया और बेवजह का हंगामा खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें – कुंभ के मेले में खो गई सास तो फूट-फूटकर रोने लगी बहू, Viral Video देख यूजर्स बोले – क्या आज भी होती हैं ऐसी बहुएं?
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “हम बतौर समाज – सभ्यता से खोखले हो चुके हैं। धार्मिक जगह पर या धार्मिक व्यक्ति के सम्मुख किस प्रकार का विवेकपूर्ण बर्ताव करना है यह तक हमें मालूम नहीं, स्वअनुशासन भी होता है। धार्मिक स्थल और धार्मिक व्यक्ति की गरिमा का हनन किसी और धर्म में दिखा? नहीं वे अनुशासित हैं और हम फूहड़।” एक अन्य ने लिखा, “शर्मनाक ! बाबा के आंसू हमारी संवेदनाओं का आइना हैं। समाज में संतों का विशेष स्थान होता है; वे केवल आध्यात्मिक गुरु ही नहीं, बल्कि हमारे अनुशासन, नैतिकता और सहानुभूति के प्रतीक भी हैं।”
