Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पेड़ पर लेटकर रील बनाती नजर आती है। वह आराम से कैमरे की ओर स्माइल करते हुए पोज दे रही होती है, तभी अचानक ऊपर से एक बंदर तेजी से दौड़ता हुआ आता है और सीधे लड़की के शरीर पर चढ़कर बैठ जाता है।

डर के मारे भाग खड़ी होती है लड़की

इस अचानक हुए हादसे से लड़की बुरी तरह घबरा जाती है और चीखते हुए नीचे कूद जाती है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाई देता है कि लड़की शायद किसी टूरिस्ट प्लेस पर ट्रेंडी गाने पर रील शूट कर रही थी। हालांकि, तभी एक छोटा-सा बंदर उसके पास आता है। ऐसे में वो डर के मारे वहां से अपने परिजनों के पास भाग जाती है।

जयमाला लिए खड़ी बहन को देख सिसक-सिसककर रो पड़ा भाई, इमोशनल Viral Video देख यूजर्स बोले – यह रिश्ता ही ऐसा होता है

यह सब इतनी तेजी से होता है कि देखने वाले भी एक पल के लिए सहम जाते हैं। हालांकि, जैसे ही लड़की परिजनों के पास पहुंची है, वो सब हंसने लगते हैं। उन्हें संभवतः इस बात पर हंसी आ जाती है कि यह लड़की रील बनाने में कितना खोई हुई थी कि इसे खतरे का आभास तक नहीं हुआ।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंटरनेट पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं। किसी ने कमेंट किया, “बंदर भाई ने तो शूटिंग ही खराब कर दी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रील बनाने का नशा एक दिन इंसान को ले डूबेगा!” कई लोगों ने लड़की को सतर्क रहने की सलाह भी दी।

रोड ट्रिप पर जा रही फैमिली ने पालतू डॉगी के लिए कार में बच्चे की तरह लगा दिया झूला, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

यह वीडियो फनी तो है ही, लेकिन इस बात की याद भी दिलाता है कि वन्य जीव अप्रत्याशित व्यवहार कर सकते हैं, इसलिए किसी भी खुले या जंगलनुमा इलाके में रील या वीडियो शूट करते समय सावधानी बेहद जरूरी है। फिलहाल यह मजेदार और डरावना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों यूजर्स देख चुके हैं।