Beach Viral Video: समुद्र तट पर मौज मस्ती करता बहुत सारे लोगों को पसंद होता है। वे बड़े शौक से छुट्टियों में अकेले या परिजनों के साथ भी समुद्र तट पर जाते हैं और खूब एंजॉय करते हैं। वो लहरों के साथ खेलते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा करना उनके लिए खरतनाक व जानलेवा भी साबित हो जाता है।
तेज लहरों के बीच फंस जाती है छोटी बच्ची
ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स पर शेयर किया गया है, उसमें कुछ लोग समुद्र तट पर घूमते दिख रहे हैं। हालांकि, तभी तेज-तेज लहरें किनारों से टकराने लगती हैं। इन लहरों में एक बच्ची फंस जाती है। जबकि एक महिला बाल-बाल बचकर निकलती है।
यह भी पढ़ें – ‘हालत नाजुक है…’ पैसों का इंतजाम कर रही थी पत्नी, इस बीच ICU से दौड़ता हुआ बाहर आ गया पति, बताया – रस्सी से बांध रखा था
लहरें बच्ची को अपने साथ बहा कर ले जाने लगती हैं। हालांकि, इसी बीच बच्ची के पिता उसे बचाने दौड़ते हैं। लेकिन वो भी लहरों में फंस जाते हैं। ऐसे में वहां मौजूद अन्य लोग उनकी मदद को दौड़ते हैं। इस दौरान वहां चीख पुकार मच जाती है। आखिरकार पिता अपनी बच्ची को बचाकर बाहर ले आते हैं। फिर वो उसे CPR देते हैं।
वायरल वीडियो यहां देखें –
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अभी तक पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने प्रतिक्रिया की बाढ़ ला दी है। कुछ बच्ची की जान बचने पर भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स ये अपील करते दिख रहे हैं कि लोग बीच पर बच्चों का खास ख्याल रखें।
एक यूजर ने कहा, “प्रकृति के आनंद लेने के लिए स्वयं जागरूक रहना आवश्यक है” दूसरे ने कहा,”बच्चो के साथ साथ अपना भी ध्यान रखें। जहां खतरा है वहां लेकर बच्चों को जाना खतरे से खाली नहीं इसलिए खुद भी बचे और बच्चों को भी बचाएं।” तीसरे यूजर ने कहा,” ये बहुत भयावह है, बच्चों को ऐसी जगह पर लेकर नहीं जाना चाहिए।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बीच पर जाने से पहले हर सुरक्षा चीजों को जान पहचान लेना चाहिए। बच्चों को पानी में लेकर जाना बहुत जोखिम भरा है। चिल में इतना ना खोए कि कोई अपना खो जाए।”
