महंगाई के खिलाफ सरकार विपक्ष के निशाने पर है। संसद में भी महंगाई पर चर्चा हो रही है। सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि महंगाई उतनी ज्यादा नहीं है जितना विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसी बीच एक बच्ची का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने महंगाई से परेशान होकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। अखिलेश यादव ने इस बच्ची के पत्र को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

कन्नौज की बच्ची ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली बच्ची कृति दुबे कक्षा एक की छात्रा है। उसने पत्र में लिखा है कि मोदी जी, आपने महंगाई बहुत ज्यादा कर दी है। यहां तक कि पेंसिल, रबड़ भी महंगी हो गई है और मेरी मैगी के दम भी बढ़ गए हैं। बच्ची ने यह भी लिखा है कि पेंसिल मांगने पर मम्मी मरती है और स्कूल में बच्चे पेंसिल चोरी कर लेते हैं, मैं क्या करूं?’ कृति दुबे का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अखिलेश यादव ने कसा तंज

अखिलेश ने खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, “हम बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और खाना, बड़े लोगों उस पर तो न था टैक्स लगाना – देश के बच्चे” काग्रेस ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की कृति दुबे नाम की बच्ची ने अपने पत्र में महंगाई के कारण हो रही ‘कठिनाई’ के बारे में बताया है। देखना यह है कि पीएम मोदी बच्ची की पीड़ा को समझकर कोई कदम उठाते हैं या नहीं।’

अन्य लोगों ने बच्ची के खत पर क्या कहा?

हंसराज मीणा ने लिखा कि ‘क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, कृति दुबे जैसे देश के बच्चों से महंगाई और जीएसटी पर “मन की बात” करने और उनके दर्द समझने की हिम्मत करेंगे?’ शादाब जफर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नन्ही कृति दुबे की मन की बात क्या सिर्फ़ अपने मन की बात कहने वाले प्रधानमंत्री सुनेंगे। स्कूली किताबें और स्टेशनरी सबसे सस्ती होनी चाहिए ताकि बच्चे और अभिभावक उन्हें खरीदने की चिंता से राहत पा सकें। ये काम इतना मुश्किल तो नहीं? क्यों नरेंद्र मोदी?’

ओडिशा कांग्रेस सेवा दल की तरफ से लिखा गया कि ‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की कृति दुबे नाम की बच्ची ने अपने पत्र में महंगाई के कारण हो रही ‘कठिनाई’ के बारे में बताया है। देखना यह है कि पीएम मोदी बच्ची की पीड़ा को समझकर कोई कदम उठाते हैं या नहीं।’ मनीष कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नादान का काम सवाल ‘करना’ होता है, पर जब नादान सवाल ‘उठाने’ लगे, तो समझ लेना चाहिए आप ने गलती कहा पर कर दी। 6 साल की कृति दुबे का सवाल सरकार की विफलताओं को दर्शा रहा है। मुझे लगता है महंगाई की समस्या देश में आने वाले भविष्य और पीढ़ी के लिये बहुत बड़ा खतरा है।’

मिली जानकारी के मुताबिक, कृति दुबे के पिता वकालत करते हैं। उन्होंने बच्ची की चिट्ठी को पीएम मोदी के पास भेज दिया है। कन्नौज के अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है, उसका निस्तारण किया जायेगा। यह भी कोशिश की जाएगी कि बच्ची का खत सही अधिकारियों के जरिये पीएम मोदी तक पहुंचे।