जम्मू कश्मीर की रहने वाली एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैl वीडियो में बच्ची अपने स्कूल को बनवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील करती दिखाई दे रही हैl बच्ची वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी से कह रही है कि आप सबकी सुनते हैं, मेरी भी सुन लीजियेl मेरे स्कूल को बनवा दीजियेl बच्ची का नाम सीरत नाज है और कठुआ जिले के लोहाई मल्हार के गवर्नमेंट हाई स्कूल की दशा दिखाकर, बुनियादी ढांचे को ठीक करने की मांग पीएम मोदी से कर रही हैl

बच्ची ने की पीएम मोदी से अपील

वीडियो में बच्ची स्कूल के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को दिखाते हुए पीएम मोदी से गुहार लगाती है कि उसकी बात सुनें और एक अच्छा स्कूल बनाएं ताकि छात्र ठीक से पढ़ाई कर सकें। उसने टूटे हुए फर्श और दीवार को दिखाते हुए कहा कि उसे जमीन पर बैठना पड़ता है जिससे उसकी ड्रेस गंदी हो जाती है और उसकी माँ उसे डांटती है।

“आप सबकी सुनते हैं, मेरी भी सुनें”

फेसबुक पर मार्मिक न्यूज द्वारा शेयर किये गए वीडियो में बच्ची हिंदी में पीएम मोदी से कह रही है, “मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहाई-मल्हार में रहती हूं। मैं आपको एक बात बताना चाहती हूं कि मैं राजकीय हाई स्कूल में पढ़ती हूँ। आप सबकी बातें सुनते हो, अब मेरी भी सुनो। मोदीजी, यह हमारा स्कूल है। फर्श इतना गंदा हो गया है और हमें यहां बिठाया जाता है। कृपया हमारे लिए एक अच्छा स्कूल बनाएं।” इसके साथ ही बच्ची ने निर्माणाधीन इमारत को दिखाते हुए कहा कि ये हम लोगों के लिए बन रहा था लेकिन पिछले पांच सालों से ये ऐसे ही पड़ा हुआ हैl

पूरे स्कूल के साथ ही बच्ची ने शौचालय की स्थिति भी दिखाई है। छोटी बच्ची का कहना है कि छात्र पास के नाले में शौच करते हैं। छोटी बच्ची बार-बार पीएम से अपने लिए एक बेहतर स्कूल बनाने की गुहार लगाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैंl

जगदीश लोधी नाम के यूजर ने लिखा कि ये समझो बिट्टू की आप की बात मोदीजी तक जरूर पहुंचेगी और अब तक पहुंच भी गई हो आप का स्कूल बहुत सुंदर बनेगा। राजरतन नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि सॉरी बेटा, टूटे फूटे स्कूल में पढ़ लो, नहीं तो स्कूल की कमी दिखाकर बंद कर दिया जाएगा और आपकी पढ़ाई भी रुक जायेगी। मुकेश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे तो लगता है अब तक PMO एक्टिव हो चुका होगा l भव्य स्कूल बनेगा , तय हैl