Brother Sister Love: अगर आपकी भी बड़ी बहन है तो आप बखूबी जानते होंगे कि वो कितनी बड़ी ब्लेसिंग होती हैं। वो भले ही खुद आपको डांटे-फटकारे, लेकिन अगर कोई और ऐसा करता है तो वो आपके लिए उससे लड़ पड़ती है। यहां तक कि वो आपको मम्मी के गुस्से से भी बचाती है। इन सभी वजहों से ही बड़ी बहन को मां का दर्जा दिया जाता है।
छोटे भाई के लिए मां से लड़ती नजर आ रही बच्ची
इनदिनों इंटरनेट पर भाई-बहन के आपसी प्रेम को दर्शाने वाला एक बड़ा प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बहन जो खुद भी बच्ची है वो अपने छोटे भाई के लिए मां से लड़ती नजर आ रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए लगभग डेढ़ मिनट के वीडियो में एक बच्ची और एक बच्चा दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – छोटे भाई के पैदा होने पर चहक उठी बहन, बेबी कहकर लगी फुदकने, फिर…, दिल छू रहा छोटी बच्ची का VIRAL VIDEO
बच्ची ने अपने भाई को अपने गले से लगा रखा है और वो अपनी मां को कह रही है कि मेरे भाई को मत मारो। अगर मेरे भाई को मारा तो मैं आपको डांटूंगी और पापा को भी बता दूंगी कि आप भाई को कितना डांटते और मारते हो। हालांकि, महिला ये कहते सुनाई दे रही है कि अगर इसने (छोटे भाई) मिट्टी खाई तो इसे ऐसे ही डांट और मार पड़ेगी।
वीडियो में बच्चा अपनी बहन से लिपटे सुबुकता दिख रहा है। जबकि बच्ची रोते रोते भी अपनी मां से अपने छोटे भाई के लिए लड़ रही है और उसे नहीं डांटने फटकारने के लिए वॉर्निंग दे रही है। वो कह रही है कि ये मेरा भाई है, अगर इसे डांटा ना तो मैं भी आपको बहुत डांटूंगी।
वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भाई-बहन के बीच के प्यार की खूब तारीफ की है। छोटी उम्र के इन बच्चों के प्यार को देखकर वो भाव विभोर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – कन्यादान के वक्त फफककर रो पड़े पिता, बेटी को दान करने में कांप रहे थे हाथ, VIRAL VIDEO देख नम हो जाएंगी आपकी भी आखें
एक यूजर ने कहा, “मेरी दीदी भी मुझे बहुत बचाती थी जब मां मुझे डांटने की कोशिश करती थी।” दूसरे ने लिखा, “बड़ी बहन भी मां ही होती है।” तीसरे ने लिखी, “मुझे उम्मीद है कि ये छोटे भाई बहन इसी तरह जिंदगी भर एक दूसरे का साथ दें।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “मैंने उन लड़कों की पिटाई की है जो मेरे छोटे भाई को परेशान करते थे।”
छोटे भाई के पैदा होने पर चहक उठी बहन
गौरतलब है बीते दिनों भी भाई-बहन की प्यारी बॉन्डिंग को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची को उसके पिता कहते हैं कि देख भैया आ गया। इस पर बच्ची दोड़ कर आती है और अपने नवजात भाई जो अम्मा की गोद में होता है उसे छूने लगती है। चूंकि बच्ची भी छोटी है इसलिए अम्मा उसे बच्चे से दूर कर देती हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…