Girl Dance Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक बच्ची के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ब्लैक ड्रेस में बच्ची छत पर उर्मिला मातोंडकर के गाने ‘आ ही जाइये’ पर जबरदस्त डांस करते दिख रही है। बच्ची के स्टेप इतने परफेक्ट और सिंक में हैं कि इंटरनेट की पब्लिक उसकी फैन हो गई है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में डांस और बच्ची की जमकर तारीफ की है।

डांस मूव्स की यूजर्स ने की तारीफ

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर navyaneerja2 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि बच्ची फुल कॉन्फिडेंस से डांस कर रही है। उसके एक-एक स्टेप गाने की लिरिक्स के साथ मैच कर रहे हैं। बच्ची के डांस मूव्स ने यूजर्स को उसकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, कुछ यूजर्स बच्ची को डांस के बदले पढ़ाई पर फोकस करने की सलाह देते भी दिखे।

पत्नी को लेबर पेन में तड़पता देख रो पड़ा पति, बाहर खड़ी मां-बहनों से रो-रोकर कहने लगा यह बात, Viral Video देख हो जाएंगे भावुक

एक लाख से अधिक लाइक के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर इंप्रेस होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार उढ़ेला है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “टैलेंट तो है.. यही वो किसी स्टेज पर परफॉरमेंस देती, तो सबको अच्छा लगता।” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या ही हो गया है यार सबको…बच्ची है बच्ची रहने दो। ये सब क्यों करा रहे…. डांस करना अलग बात है, लेकिन ये बच्ची के एक्सप्रेशन अदाएं सब परिपक्व जैसे हैं… यह देखने में गलत लगता है।”

पत्नी को हवन करते समय नहीं लगे गर्मी इसलिए हाथ में पंखा लिए बैठा रहा पति, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितने प्यारे हैं अंकल जी

तीसरे यूजर ने कहा, “माता-पिता को अपने बच्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए। समझ नहीं आता कि आजकल की दुनिया बॉलीवुड डांस की इतनी दीवानी क्यों है। हमारी जड़ों ने हमें भरतनाट्यम, कथकली, कुचिपुड़ी आदि सिखाया है। आजकल, इसे न तो पसंद किया जाता है और न ही देखा जाता है। माता-पिता बच्चों को अश्लील/आइटम गानों पर नाचते देखकर गर्व महसूस करते हैं। क्या कहें, कितनी शर्म की बात है!”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बाबू पढ़ाई करो तुम, यह सब अच्छा नहीं लगता है। बहुत अच्छा डांस है, लेकिन पढ़ाई में फोकस करो। लव यू बेटा।” बहरहाल बच्ची का डांस आपको कैसा लगा और आपकी इस पर क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।