Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वायरल वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में एक युवती सिर पर हेयरबैंड की तरह सांप (Snake on Head) लपेटकर बड़ी ही सहजता से नाश्ता और पानी करती नजर आ रही है, जिस तरह से वह पूरी शांति के साथ बैठी है, उसे देखकर यूजर्स दंग हैं।

सिर पर लिपटा हुआ था जिंदा सांप

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर remygumbs ने पोस्ट किया है में दिखता है कि लड़की अपने घर मेंर बैठी है और उसके सिर पर एक जीवित सांप (Live Snake) लिपटा हुआ है। सांप उसकी गर्दन और बालों के बीच से लिपटकर ऐसे बैठा है मानो वो कोई एक्सेसरी हो। युवती आराम से नाश्ता कर रही है, जैसे उसे इस स्थिति से कोई डर न हो।

करवाचौथ पर एक पत्नी का अपने पति को अनोखा तोहफा, किडनी देकर मौत के मुंह से खींच लाई, भावुक करने वाली कहानी

वीडियो के कैप्शन में लिखा है – चक्र कहता है कि मेराखाना कहां है, मैं यह हरा खाना नहीं खा रहा हूं। युवती ने बताया है कि सांप जिसका नाम चक्र है को उन्होंने रेस्क्यू किया है, वो कोई खरीदा गया पालतू जीव नहीं है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड हुआ, यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने लिखा — “इस लड़की की हिम्मत को सलाम, लेकिन उसे ऐसा करता देखकर ही डर लग रहा है।” वहीं दूसरे ने कहा — “हेयरबैंड की जगह जहरीला जीव… ये फैशन है या पागलपन?”

ट्रेन में गांव की अम्मा से टीटीई ने टिकट मांगा तो पोटली से निकाल कर दिखाने लगीं आधार कार्ड, फिर जो हुआ, जीत लिया दिल, Video Viral

कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह सांप असली है या नकली (Real or Fake Snake), क्योंकि युवती के हावभाव देखकर लग रहा था कि वह डर बिल्कुल भी महसूस नहीं कर रही थी। हालांकि, कई लोगों ने इस वीडियो को खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) बताते हुए इसे दूसरों के लिए गलत उदाहरण बताया।

वीडियो ने इंटरनेट पर लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं और लगातार शेयर किया जा रहा है। लोग इसे देखकर रोमांचित भी हो रहे हैं और डरे हुए भी। यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग और वायरल कंटेंट के चक्कर में लोग कितने रिस्क भरे स्टंट्स करने लगे हैं। जहां कुछ लोग इसे हिम्मत कह रहे हैं, वहीं कई इसे लापरवाही और पागलपन की हद बता रहे हैं।