सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए एक पायथन (Python) को भी खाना खिला रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का माथा चकरा गया कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। वीडियो कब का और कहां का है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है लेकिन ध्यान से वीडियो देखने पर आपको इसके पीछे की सच्चाई पता चल जायेगी।

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि लड़की तो रेस्टोरेंट में बैठी हुई है लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा अजगर असल में ग्राफिक्स के जरिये एडिट करके डाला गया है। जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पायथन (अजगर) लड़की के साथ टेबल पर ही बैठा हुआ है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा है कि यह असली सांप नहीं है यह तो एनीमेशन के जरिये बनाया गया है। @s_22227677 यूजर ने लिखा कि हमारे इण्डिया में ऐसा हो जाए तो लोगों की हालत खराब हो जायेगी। @onwurahloveth यूजर ने लिखा कि सांप कभी पालतू नहीं बन सकता है, यह देखना बड़ा ही परेशान करने वाला है। @flute360 यूजर ने लिखा कि सांप के साथ वीडियो बनाना, उनका इस्तेमाल करना बेहद गलत है,अगर यह वीडियो सच है तो।

@sariolivia_ यूजर ने लिखा कि ये सब इंस्टाग्राम का फिल्टर है, असल में ऐसा करना बेहद गलत और नुकसानदायक साबित हो सकता है। एक यूजर ने लिखा कि मैं तो ऐसा कभी नहीं कर सकता, देखने में ही कितना डरावना है। @stacy.thorne.98 यूजर ने लिखा कि ये वीडियो शेयर करने का कोई सेंस है? ये शेयर किस मकसद से किया गया है यही समझ नहीं आ रहा है।

बता दें कि इस वीडियो को @ilhanatalay_ यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लगभग 75 हजार लोगों ने लाइक किया है और करीब एक हजार लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि इसे एनीमेशन के जरिये बनाया गया है। सिर्फ लड़की एक रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रही है और टेबल पर एक पायथन को एडिट करने लगा दिया है।