Viral Video: एक लड़की कुछ समय पहले अपने दोस्तों के साथ झूला झूल रही थी, वह एंजॉय कर रही थी। अचानक वह बेहोश हो गई, बगल में बैठा शख्स उसे जगाने की कोशिश कर रहा था। लड़के को पहले लगा कि वह मजाक कर रही है मगर पानी छिड़कने के बाद औऱ काफी जगाने के बाद भी जब वह नहीं उठी तो वह घबरा गया। वह झूले से उतरकर उसे उठाने की कोशिश करने लगा मगर तब तक लड़की की मौत हो चुकी है। झूले पर बैठे सभी लोग हैरान रह गए और घबरा गए। वहीं लड़की के दोस्त उसे झूले से उतारकर नीचे ले गए, वे पूरी कोशिश करते रहे कि कैसे भी करके वह जग जाए मगर लड़की दुनिया छोड़कर जा चुकी थी।

ये मेरे बच्चे नहीं हैं… विदेशी महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, दहाड़ मारकर रोने लगा पिता, वायरल वीडियो का क्या है पूरा सच?

आस-पास के लोग इस घटना पर हैरान रह गए, सभी के चेहरे पर मायूसी छा गई औऱ लड़की के दोस्त गम में डूब गए। उन्हें क्या पता था कि खुशनुमा पल अचानक ऐसे गम में बदल जाएगा, उनकी दोस्त ऐसे उन्हें छोड़कर चली जाएगी। उनके चेहरे पर बेचैनी और उदासी दोनों थी। जैसे वे इस घटना पर यकीन ही नहीं करना चाहते। यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘पल भर की खबर नहीं इंसान को और इंतजाम 100 वर्ष का करता है।’

महिला ने लिफ्ट में पालतू कुत्ते को पटक-पटक कर मार डाला, हर महीने लेती थी 23,000 सैलरी, CCTV फुटेज हुआ वायरल

एक यूजर ने कहा है कि कमजोर दिल वाले ऐसा झूला नहीं झूले, बैठना ही नहीं चाहिए था झूले में, ऐसे झूले बंद होने चाहिए। हर कोई मजबूत दिल वाला नहीं होता है। एक अन्य ने कहा है कि कोई कब छोड़ जाता है पता ही नहीं चलता यही हाल है आजकल और इसका कोई रास्ता ही नहीं है। यही तो जिंदगी हमें बार बार हर कदम पर सिखाती है।

दूसरे ने लिखा है कि आज कल के समय मैं तो जीवन का एक पल का भी भरोसा नहीं। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कब किसके साथ किया हो जाए, सही कहा कुछ नहीं पता कब किसकी सांस रुक जाए। एक अन्य तीसरे यूजर ने कहा है कि यही सच है, लेकिन इस तरह से किसी के साथ ना हो, जानलेवा झूला। एक ने कहा है कि जरूरी नहीं जो देखने में मजा है वह मौत की सजा भी हो सकता है, ज़िन्दगी का मज़ा के चक्कर में लोग भूल जाते है की वह इसके लायक नहीं थे और कांड हो जाता है। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है।

आप भी देखें यह वायरल वीडियो-