सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स का चलन इस कदर बढ़ गया है कि लोग खाली टाइम में इंस्टाग्राम रील्स को देखकर ही टाइम पास करते हैं। इसमें डांस रील्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। इसमें क्लासिकल डांस से लेकर contemporary beats के डांस वीडियो शामिल हैं। ऐसी वीडियो दर्शकों को मंत्रमुग्ध और एंटरटेन करने में सफल होते हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की “चोली के पीछे…” गाने पर डांस कर रही है। यह गाना 1993 की एक्शन ड्रामा फिल्म खलनायक का है जो कि काफी फेमस सॉन्ग है।
लड़की के डांस मूव्स ने स्टेज पर लगाई आग
वायरल वीडियो में एक लड़की किसी फेयरवेल पार्टी में डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। जैसे ही गाने की बीट बजती है और लड़के डांस मूव्स लगाना शुरू करती है वैसे ही सीटियों और हूटिंग से हॉल गूंज उठता है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो khushi_rathore20 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 10 सितंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को 1.5 लाख से अधिक लाइक मिले हैं और 3.5 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है।
एक और वीडियो कुछ दिन पहले हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर ही इस वायरल वीडियो को जयपुर के किसी शिक्षण संस्थान का बताया जा रहा है। हालांकि जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता। इसी गाने पर एक लड़की का डांस वीडियो कुछ दिन पहले भी वायरल हुआ था जो काफी ट्रेंड में था। यह वीडियो भी इंस्टाग्राम पर ही वायरल हुआ था। उस वीडियो एक लाल रंग की साड़ी पहने लड़की ने इसी गाने पर डांस किया था। इंस्टाग्राम यूजर कनिका गोपाल के नाम से यह वीडियो पोस्ट किया गया था। इस अकाउंट के बायो में इस लड़की को इंजीनियर, डांसर और आर्टिस्ट बताया गया था। यह वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आया था।
यहां देखें वायरल वीडियो