Girl Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चे-बच्चियों के डांस का वीडियो वायरल होता रहता है। इन वीडियो को यूजर्स खूब पसंद करते हैं। यही वजह है कि वीडियो पोस्ट किए जाने के कुछ ही समय बाद खूब लोकप्रिय हो जाते हैं। यूजर्स बच्चों के टैलेंट के मुरीद हो जाते हैं। इंटरनेट पर इनदिनों भी एक बच्ची के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यूजर्स ने बच्ची के तारीफ की बाढ़ ला दी

वीडियो में बच्ची बॉलीवुड के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘तू चीज बड़ी है’ पर शानदार डांस करती दिख रही है। आम परिवेश से आने वाली बच्ची इतना बढ़िया डांस कर रही है कि उसे देख यूजर्स का दिल खुश हो गया है। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में बच्ची के तारीफ की बाढ़ ला दी है।

यह भी पढ़ें – दूल्हे के शॉल में पसीना पोछने लगी दुल्हन फिर दूल्हे राजा ने जो किया वो देख यूजर्स ने कहा – इतने में तो मौसी-बुआ लोग…

इंस्टाग्राम पर rk9801438 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन करके रखा हुआ है और बच्ची डांस कर रही है। उसके एक-एक स्टेप सिंक में हैं और वाकई जबरदस्त हैं। वीडियो में एक और बच्चा भी दिख रहा है। बच्ची फुल कॉन्फिडेंस से डांस कर रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

बच्ची के डांस ने यूजर्स का दिल जीत लिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्पष्ट रूप से इंप्रेस होकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने बच्ची की तारीफ करते हुए लिखा, “उम्र से बड़ी तो इस बच्ची के अंदर टैलेंट है बहुत जल्द मंजिल तक जाओगे बेटा।”

यह भी पढ़ें – शादी के रस्में कर रहा था दूल्हा, तभी लोगों की उसके सेहरे पर पड़ी नजर, दिखा कुछ ऐसा कि रह गए हक्के-बक्के, आप भी देखें Viral Video

दूसरे यूजर ने लिखा, “इस बच्ची को भी वायरल कर दो, जिससे इसकी लाइफ भी सेट हो जाएगी। शेयर करो जमकर।” तीसरे यूजर ने लिखा, “आपके अंदर कूट-कूट करके टैलेंट है, आप एक दिन बहुत बड़ी डांसर बन जाओगी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “टैलेंट पैसों और जगह का मोहताज नहीं है, गॉड ब्लेस यू बेटा। आप बहुत अच्छा डांस करते हो। एक दिन आप बहुत आगे जाओगे।”

अम्मा का डांस वीडियो हो रहा था VIRAL

गौरतलब है कि बीते दिनों एक अम्मा के डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर parveshsonia2023 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक अम्मा जबरदस्त डांस करते दिख रही थी। संभवतः किसी शादी या अन्य फंक्शन में अम्मा बॉलीवुड के फेमस गाने कागज, कलम, दावत ला… गाने पर दिल खोलकर डांस कर रही थीं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…