दिल्ली मेट्रो में लगातार लोग रील्स बना रहे हैं, गाने पर डांस करते और रील्स बनाने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब दिल्ली मेट्रो में डांस का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की मेट्रो में ‘देहाती डांस’ करती दिखाई दे रही है। वीडियो देखने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
दिल्ली मेट्रो के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोगों ने डांस किया, रील्स बनाई और यात्रियों के साथ प्रैंक किया। अब एक लड़की ने ‘दिल धड़के दर्द कलेजे से…’ गाने पर डांस किया है। वीडियो को शेयर कर kannu__coffee_girl इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्शन में ‘देहाती डांस’ लिखा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ ऐसे लोगों को मेट्रो में घुसने पर ही रोक लगाने की बात कह रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, ‘लड़की ने अच्छा डांस किया है लेकिन मंत्री के यात्रियों को शायद इसका डांस पंसद नहीं आ रहा है।’ सानिया नाम की यूजर ने लिखा, ‘अब लोग फेमस होने के लिए मेट्रो में डांस करने लगे हैं।’ एक ने लिखा, ‘अब तो ऐसा लगता है कि मेट्रो सिर्फ डांस और रील्स बनाने के लिए ही शुरू की गई थी।’
नव्या ने लिखा, ‘मेट्रो में यात्रा के दौरान कोई बोर ना हो जाए, इसके लिए अब डांस का भी इंतजाम कर दिया गया है।’ एक ने लिखा, ‘गजब की बेवकूफी चल रही है। फेमस होने के लिए कहीं भी डांस करना शुरू कर देते हैं।’ एक ने लिखा, ‘ऐसे लोगों पर गुस्सा ना करें, छुट्टे पैसे लेकर चलें, इनकी मदद करें।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे तो यही नहीं समझ आता है कि वहां बैठे लोग अपनी हंसी कैसे कंट्रोल करते हैं।’
पंजाब पुलिस की जिप्सी पर बैठकर लड़की ने बनाया रील, वीडियो हो गया वायरल
बता दें कि हाल ही में दिल्ली मेट्रो में बैठकर बीड़ी पीते एक अंकल का वीडियो वायरल हुआ था। मेट्रो बीड़ी पीने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा था कि अब क्या देखना बाक़ी रह गया है। DMRC की तरफ से वायरल वीडियो पर कहा था कि हम पेट्रोलिंग बढ़ा रहे हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।