सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जिन्हें देखकर हमें हैरानी होती है कि आखिर इस वीडियो को बनाया कैसे गया होगा। दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं लेकिन अब एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ की तरह पट्टी बांधकर मेट्रो में पहुंच गई।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। फिल्म में शाहरुख़ खान ट्रेन डकैती के दृश्य के दौरान मेट्रो के अंदर पुराने गाने ‘बेकरार करके हमें यूं ना जाए’ पर थिरक रहे थे। इस पर कई कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो बनाए लेकिन एक लड़की ने शाहरुख खान की तरह की चेहरे पर पट्टी बांधकर मेट्रो में पहुंच गई और डांस करने लगी।
शाहरुख खान की तरह चेहरे पर बांधी पट्टी, मेट्रो में किया डांस
सहेली रुद्र (sahelirudra) नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो शेयर का किया है, जिसमें उसे जवान में शाहरुख खान की तरह चेहरे पर पट्टियां बांधी हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने वैसे ही कपड़े पहनने की कोशिश की है जैसे शाहरुख खान ने फिल्म में पहना था। लड़की ‘बेकरार करके हमें यूं ना जाए’ गाने पर भी डांस किया और क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “लेडी जवान”।
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 416,921 लोगों ने लाइक किया है। इतना ही नहीं, वीडियो को दस मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। सहेली रुद्र ने इस ड्रेस और पहनावे में कई अन्य जगहों पर वीडियो बनाए हैं, लेकिन मेट्रो के अंदर बनाया गया वीडियो वायरल हो गया है।
दिल्ली मेट्रो की तरफ से लगातार रील्स बनाने, स्टंट करने और अश्लीलता फ़ैलाने वालों पर रोक लगाने के तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन लगातार मेट्रो में बनाए गए रील्स वायरल हो रहे हैं। अधिक व्यूज पाने के लिए लोग मेट्रो में जाकर वीडियो बना रहे हैं। हालांकि DMRC का कहना है कि मेट्रो में अब पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।