Python Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की रूह तक कंपा दी। वीडियो में दिखाया गया है कि नाइट पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम की जीप में अचानक एक विशालकाय अजगर घुस आया। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी दहशत में आ गए और वीडियो देखने वाले यूजर्स की सांसें थम गईं।
अचानक जीप में घुसा अजगर
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर vipinchuhan60 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि झमाझम बारिश के बीच पुलिस की सड़क पर खड़ी है। वहीं गाड़ी के अंदर से एक विशालकाय अजगर निकल रहा है। बाहर खड़ा एक शख्स सांप को छड़ी के सहारे बाहर निकालने की कोशिश कह रहा है। जबकि जीप के अंदर बैठा पुलिस जवान सन्न सा बैठा हुआ है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग दंग रह गए। कई यूजर्स ने लिखा, “ये नज़ारा किसी फिल्म से कम नहीं लग रहा।” तो कुछ ने कहा, “अजगर का जीप में घुसना बेहद खतरनाक हो सकता था।” इस खतरनाक घटना का वीडियो देखकर लोगों ने पुलिस टीम की हिम्मत की भी सराहना की, क्योंकि बाद में अजगर खुद ही जीप से बाहर निकला गया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और यह लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लोग इस अजीबोगरीब घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “पहली बार पुलिस की गाड़ी से कोई भाग रहा है और पुलिस बोल रही हैं जाने दो जाने दो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “उसको पूछो ना लाइसेंस किधर है, हेलमेट किधर है बोलो ना।”
ब्रेक-मडगार्ड नहीं, हैंडल भी आधी, अनोखी साइकिल से रोज स्कूल जाता है बच्चा, Viral Video देख यूजर्स बोले – इस हौंसले को सलाम
गौरतलब है कि इंटरनेट पर अक्सर सांप से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों एक वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर social_sandesh1 ने पोस्ट किया है में नजर आता है कि डरा-सहमा लड़का जमीन पर लेटा हुआ है और उसके टी-शर्ट के अंदर सांप है। सांप की पूंछ उसके गले के पास दिखाई पड़ रहा है। जबकि अन्य लोग हाथ में छड़ी लिए सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
