Python Climbs Tree Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर सांप के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जहरीले जीव सांप से यूं तो हर कोई दूर भागता है, पर उनके वीडियो देखना कई लोगों को पसंद होता है। जबकि कई लोग वीडियो में भी सांप की हरकतें देख खौफजदा हो जाते हैं। कई वीडियो तो वाकई रोंगटे खड़े करने वाले होते हैं।

विशालकाय अजगर पेड़ पर चढ़ता दिखा

इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में विशालकाय अजगर पेड़ पर चढ़ता दिखाई दे रहा है। अपने वजन के कारण हमेशा सुस्त पड़ा रहने वाला ये सांप जिस तरफ से पेड़ पर चढ़ रहा है, उनसे इंटरनेट यूज़र्स को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें – कुएं में था विशाल अजगर, पकड़ने के लिए उतर गया शख्स, पानी में डाला हाथ और सीधे धर लिया फन फिर जो हुआ…, डराने वाला Viral Video

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर brainhub.in नाम के यूजर ने शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि विशालकाय अजगर पेड़ से लिपटा हुआ है और गोल-गोल घूमकर पेड़ पर चढ़ रहा है। वो अपने शरीर के कुछ हिस्से को पेड़ से अलग कर आगे बढ़ता है, जबकि कुछ को पेड़ पर ही लपेटे रखता है, ताकि वो गिर ना जाए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने निश्चित तौर पर हैरान होकर प्रतिक्रिया दी है। आलसी माने जाने वाले अजगर की ऐसी फुर्ती देख वो हैरान नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – शिकार के लिए नहर में घुस गया विशालकाय अजगर, भार अधिक होने के कारण लगा डूबने, तड़पकर हुई मौत, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा,”उन्हें ये कौन सिखा रहा है… कृपया रुकें, ये रुकने का अच्छा मौक़ा है। आगे क्या होगा! वे टैक्सी चलाएंगे और लिफ्ट चलाएंगे।” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह वास्तव में प्रभावशाली और प्यारा लग रहा है।”

तीसरे यूजर ने लिखा, “सांपों की कुछ प्रजातियां एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर “उड़ती” हैं, वे अपने आप को इस तरह से सिकोड़ने के लिए विकसित हो गई हैं जिससे वे लंबी दूरी तक उड़ सकती हैं।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “मैं तो उन्हें देखकर ही हार्ट फेल हो ​​जाने से मर जाऊंगा”।