Shocking Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। हालांकि, राजा को भी कभी-कभी ‘प्रजा’ की जरूरत पड़ जाती है। मुसीबत में फंसने पर जंगल के दूसरे जीव शेर की मदद करते हैं। यही दिखाता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है।
किनारे पर बेबस खड़ी दिखी मां
वीडियो जिसे एक्स पर Shagufta Khan नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शेर का बच्चा चार मगरमच्छ से घिर गया है। पानी के बीच एक बड़े से पत्थर पर खड़े शेर के बच्चे की ओर धीरे-धीरे चारों मगरमच्छ बढ़ रहे हैं। जबकि उसकी मां किनारे पर बेबस खड़ी नजर आ रही है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बच्चे को खा जाने की नीयत से मगरमच्छ आगे बढ़ रहे हैं, तभी एक विशालकाय बाज उड़ता हुआ आता है और अपने पंजों से शेर के बच्चे को उठा लेता है और उसे फिर शेरनी के पास ले जाकर छोड़ देता है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है।
कुछ यूजर्स ने वीडियो पर आश्चर्य व्यक्त किया है, जबकि कुछ ने उसके असली होने पर संदेह व्यक्त किया है और उसे AI बताया है। हालांकि, वीडियो से जुड़े किसी तथ्यों की जनसत्ता पुष्टि नहीं कर सका है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को साढ़े सात लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो को हजारों यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बाज किसी को बचाने नहीं आया था, वो खुद उसका शिकार करने आया था। लेकिन उसे लेकर उड़ नहीं पाया और शेर का बच्चा वहीं गिर गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “मारने वाले से बचाने वाला बड़ा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह वीडियो AI से बनाई गई है, लेकिन बहुत अच्छी मिसाल है लोगों के लिए।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “चाहे कोई व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली, आत्मनिर्भर या श्रेष्ठ क्यों न हो, जब जीवन में बड़ी मुसीबतें आती हैं, तो वह अकेला उनका सामना नहीं कर सकता। हर किसी को मदद, समर्थन और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। यह मानव स्वभाव की एक सच्चाई है कि कोई भी पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं है।”