डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले को कांग्रेस आलाकमान पसंद करता है। गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर पत्रकार मृणाल पांडे ने तंज कसा। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
गुलाम नबी आज़ाद ने कही यह बात
‘न्यूज़ 18 इंडिया’ समाचार चैनल के साथ बातचीत में गुलाम नबी आज़ाद ने कहा,’कांग्रेस की सेंट्रल लीडरशिप के लोग पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने पर खुश होते हैं। ऐसे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय नहीं होता था।’ बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने हाल में ही अपनी एक आत्मकथा का विमोचन किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर कई तरह के दावे किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह आज कांग्रेस में होते तो रीढ़बिहीन होते।
पत्रकार मृणाल पांडे ने कसा तंज
गुलाम नबी आज़ाद द्वार दिए गए बयान पर तंज कसते हुए पत्रकार मृणाल पांडे ने लिखा,’इंदिरा जी के वक्त तो आप शायद पानी को मम्मम और दूध को दुद्दू कहते होंगे।’ पत्रकार मृणाल पांडे द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कई सवालों पर जवाब भी दिया है। @ThisNMore नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि इस ट्ववीट का क्या मतलब है? जिसके जवाब में मृणाल पांडे ने कहा कि थोड़े बड़े हो जाओ खुद समझ जाओगे।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@shashankj2403 नाम के एक यूजर ने आजाद पर तंज कसते हुए कहा कि इंदिरा और राजीव के जामने में आप महाराष्ट्र का चुनाव जीत जाते थे, जहां आपको कोई भी जानता नहीं था। @Manishdynamics नाम के एक यूजर ने कहा- ये भी तो एक वक्त सेन्ट्रल लीडर सिप का हिस्सा थे?तो क्या गुलाम नबी आजाद भी खुश होते थे? @iPrashantSingh नाम के एक यूजर ने लिखा,’बंगले की EMI जमा करते ग़ुलाम।’
जानकारी के लिए बता दें कि गुलाम नबी आजाद द्वारा किये गए हमले पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जिस पार्टी ने एक कार्यकर्ता को इतना बड़ा नेता बनाया और आज वो उसी पार्टी को कोस रहे हैं। उन्होंने पार्टी का भरोसा तोड़ा है। जब इन्होंने पार्टी छोड़ी थी तब उन्होंने कहा था आज मैं आजाद हो गया हूं तो हमें भरोसा हो गया है कि आप गुलाम हो गए हैं, आजाद नहीं।