Ghaziabad Couple Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित गौर सेंट्रल मॉल से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पहले मॉल के बीचों-बीच अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता है और इसके बाद जो करता है, उसने लोगों को हैरान कर दिया। युवक वहीं सार्वजनिक रूप से लड़की की मांग में सिंदूर भरता है और उसे मंगलसूत्र पहनाता है। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल में आम दिनों की तरह चहल-पहल है। तभी अचानक युवक घुटनों पर बैठकर लड़की को प्रपोज करता है। आसपास मौजूद लोग पहले तो इसे एक आम प्रपोजल समझते हैं, लेकिन कुछ ही पलों में यह नजारा बिल्कुल अलग मोड़ ले लेता है। प्रपोजल स्वीकार होने के बाद युवक अपनी जेब से सिंदूर निकालता है और लड़की की मांग में भर देता है, फिर मंगलसूत्र पहनाता है।
यह दृश्य देखकर मॉल में मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ लोग संभवतः लड़के के दोस्त तालियां बजाते नजर आते हैं, तो कुछ इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड करते दिखते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
कई यूजर्स ने इसे प्यार का अनोखा और साहसिक इजहार बताया, जबकि कुछ लोगों ने इसे सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक और सामाजिक परंपराओं का मज़ाक करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “अगर दोनों बालिग हैं और सहमति है, तो किसी को दिक्कत क्यों?” वहीं दूसरे ने कहा, “शादी कोई मज़ाक नहीं है, इसे मॉल में स्टंट की तरह नहीं करना चाहिए।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
कानूनी नजरिए से देखें तो सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाना सामाजिक रूप से विवाह का प्रतीक माना जाता है, लेकिन कानूनी तौर पर शादी तभी मान्य होती है जब उसे विधिवत रीति-रिवाजों और पंजीकरण के साथ संपन्न किया जाए। ऐसे में इस घटना को लेकर यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इसे शादी माना जा सकता है या सिर्फ एक प्रतीकात्मक कदम था।
फिलहाल इस मामले में प्रशासन या मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन चुका है—जहां कुछ लोग इसे प्यार की हद बता रहे हैं, तो कुछ इसे परंपराओं और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ मान रहे हैं।
कुल मिलाकर, गाजियाबाद के गौर सेंट्रल मॉल में हुआ यह अनोखा प्रपोजल अब सिर्फ एक वीडियो नहीं रहा, बल्कि प्यार, परंपरा और सार्वजनिक व्यवहार को लेकर एक बड़ी चर्चा बन गया है।
