उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से दो व्यक्ति एक कुत्ते को रस्सी के सहारे लटकाए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस तरह लटकाकर इन व्यक्तियों ने कुत्ते को फांसी दे दी और उसकी जान ले ली। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं अब पुलिस भी एक्शन में है।
गाजियाबाद में कुत्ते को लगा दी फांसी!
जानकारी के मुताबिक, वीडियो गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी (Tronica City Ghaziabad) थाना क्षेत्र के इलाइचीपुर गांव का बताया जा रहा है। वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि दोनों व्यक्तियों ने कुत्ते को एक जंजीर से लटकाया और उसके गले में फंदा डाल दिया। इस तरह कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटका दिया और उसकी मौत हो गई। हालांकि वीडियो छह महीना पुराना बताया गया है। अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग हो रही है।
वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग
इस वीडियो को देखने के बाद लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak INC) ने वायरल वीडियो पर ट्वीट किया कि एक कुत्ते की कितनी बेरहमी से हत्या की गयी है। जानवरों के साथ हर दिन ऐसी बर्बरता होती है, योगी जी (CM Yogi Adityanath) आप तो स्वयं पशु प्रेमी हैं,आप बताइए क्या यह लोग समाज में रहने लायक़ हैं? एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि क्या कोई बताएगा कि यह बेज़ुबान किसकी जिम्मेदारी हैं ? इनका जीवन जो चाहे, जब चाहे, जिस तरह से चाहे अंत कर सकता है ? इनकी हत्या, इन पर अत्याचार करने पर सख्त सजा क्यों नहीं होती ? जो इन पर अत्याचार करते हैं क्या वह समाज में रहने लायक हैं? क्या वह इंसान हैं ?
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने लिखा कि ये वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देख मन बहुत उदास है। हर दिन पशुओं के साथ बर्बरता बढ़ती जा रही है। इंसान मानवता खोता जा रहा है। देश में बेज़ुबानों की रक्षा के लिए भी सख़्त कानून बनाने की जरूरत है। इन दरिंदों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। विवेक त्रिपाठी ने लिखा कि हे भगवान, बेजुबानों से इतनी बेरहमी की हिम्मत कहां से आ जाती है लोगों में। पुलिस से निवेदन है ऐसा कुकृत्य करने वालों को सजा जरूर दें।
पुलिस कर रही है कार्रवाई, केस दर्ज
सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने कुत्ते पर हुए अत्याचार के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की तो गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) भी हरकत में आई और वीडियो की पड़ताल शुरू की। एसपी ग्रामीण ने वीडियो जारी कर बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र की एक कुत्ते के साथ क्रूरता करने की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पशु मालिक ने बताया कि कुत्ता बीमार था। घटना/वायरल वीडियो के संबंध में पशु मालिक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। कठोर कार्रवाई की जायेगी।
