Ghaziabad News: दिल्ली-एनसीआर में बीते दो-तीन खूब बारिश हुई। बिजली कड़कने साथ ही बादल जमकर बरसे। कई जगह बिजली भी गिरी। गाजियाबाद के भी कई इलाकों में बिजली गिरी। हालांकि, यहां के मसूरी थाना क्षेत्र में बिजली गिरने के कारण एक असामान्य घटना हुई।

शिवलिंग देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई

थाना क्षेत्र के एक गांव में जब बारिश के बीच खेत में बिजली गिरी तो वहां बड़ा गड्ढा हो गया। ऐसे में लोग उस ओर गए। हालांकि, वहां जाने के बाद वे चौंक गए। उन्होंने देखा कि आकाशीय बिजली के गिरने के कारण हुए गड्ढे में शिवलिंग पड़ा है। ये बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई और मौके पर शिवलिंग देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें – Year Ender: साल 2024 के सारे बड़े इवेंट्स को एक सॉन्ग में पिरोया, सुनकर आप भी बोल उठेंगे – ये तो बेस्ट है

मुबारिकपुर डासना इलाके में हुई इस घटना को लोग चमत्कार मान रहे हैं। दरअसल, बिजली गिरने के कारण खेत में 8-10 फीट का एक गड्ढा हो गया था। ध्यान से देखने पर लोगों को उसमें एक प्राचीन शिवलिंग नजर आया है। ये देख वो हर-हर महादेव के नारे लगाने लगे। गांव के लोगों का मानना है कि यह एक दैवीय घटना है।

यह भी पढ़ें – भाई ने बहन की विदाई पर किया कुछ ऐसा, रोना छोड़ हंसने लगी दुल्हनिया, Video देख यूजर्स बोले – कितनी लकी है ये

जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने गड्ढे से शिवलिंग को बाहर निकाला और उसकी पूजा-अर्चना की। फिर उसे पास के ही एक मंदिर में ले जाकर रख दिया। वहां भी लोगों ने उसे पूजा। अब ये मांग उठ रही है कि जहां गड्ढे से शिवलिंग प्राप्त हुआ है, वहां मंदिर का निर्माण कराया जाए।

इस पूरी घटना के संबंध में खेत के मालिक ने बताया कि वो सुबह जब खेत में गए तो उन्हें एक गड्ढा उन्हें नजर आया। ऐसे में उन्होंने टॉर्च के सहारे गड्ढे के अंदर झांकने की कोशिश की। ऐसा करने पर उन्हें शिवलिंग दिखाई दिया। खेत में बने गड्ढे से निकले शिवलिंग में तीन रेखाओं वाला त्रिपुंड चिन्ह बना हुआ है। इस घटना से स्थानीय लोग बहुत खुश हैं।