गाजियाबाद पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं। तभी उन पर दो लड़कियों की नजर पड़ती है तो वह हेलमेट को लेकर सवाल पूछने लगती हैं। लड़कियों ने जब पुलिसकर्मियों से हेलमेट को लेकर सवाल पूछा तो पुलिसकर्मी गाड़ी से भागने लगे लेकिन ट्राफिक होने की वजह से वह ज्यादा दूर नहीं निकल पाए।

गाजियाबाद पुलिस का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़कियों ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि आपका हेलमेट कहां है? यह सवाल सुनते ही पुलिसकर्मी वहां से भागने की कोशिश करने लगे। लड़कियों ने इसका वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने अपने ही जवानों की गाड़ी का चालान कर दिया है, जिसकी पुष्टि खुद पुलिस ने की है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@sanjayjourno यूजर ने लिखा कि अब तक आपने पुलिस को किसी ना किसी का पीछा करते हुए ही देखा होगा, लेकिन गाजियाबाद में अलग ही नजारा देखने को मिला। पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के चलाई जा रही लेपर्ड बाइक पर पब्लिक से अपनी जान बचाते हुए भागे। @jatinkr87 यूजर ने लिखा कि इन पुलिसवालों का वीडियो बन जाये तो चालान कटता है, वरना ऐसे ही सड़क में घूमते रहते हैं।

@Gayatri24957855 यूजर ने वीडियो बनाने वाली लड़की के लिए लिखा कि बहन उनकी चिंता मत करो, वो अगर हमें हेलमेट पहनने पर मजबूर करते हैं तो वो हमारे लिए ही करते हैं। वो पहले से ही अपनी जान हथेली पर लेकर घूमते हैं। भवानी शंकर शर्मा नाम की यूजर ने लिखा कि अगर देश की जनता इतनी जागरूक हो जाए तो खाकी के तेवर ठीक हो जाए जो ये कानून खुद तोड़ते है, वे तोड़ना भूल जाए।

वीडियो बना रही महिला ने बिना हेलमट पहने गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि क्या यह नियम आप पर लागू नहीं होते। यह नियम सिर्फ पब्लिक के लिए हैं क्या? वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि दोनों पुलिसकर्मी स्कूटी सवार मां-बेटी से अपना पीछा छुड़ाकर भागते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अब उनकी गाड़ी का चालान कर दिया है।