दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रक्षाबंधन के दिन एक लड़की छत पर चढ़कर सुसाइड करने जा रही थी, यह देखकर वहां मौजूद लोग परेशान हो गए। लड़की छत की रेलिंग पर खड़ी होकर नाराजगी व्यक्त कर रही थी। इससे नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। ACP ने लड़की से बात की और खुद को उसका भाई बताकर सूझबूझ से सुसाइड करने से रोक लिया है।

सुसाइड करने छत पर पहुंची लड़की

ये मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्याय खंड इलाके का है। पिता से नाराज होकर दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा छत पर चढ़ गई और चौथी मंजिल से आत्महत्या की कोशिश करने लगी। इस दौरान वह रेलिंग पर खड़ी होकर चिल्लाने लगी तो नीचे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर एसीपी स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंचे और लड़की से बातचीत करने लगे।

ACP ने खुद को भाई बताकर बचाई जान

एसीपी ने लड़की से बात करते हुए उसे शांत किया और खुद को बड़ा भाई बताया। इतना ही नहीं, एसीपी ने लड़की को सपोर्ट करने की भी बात कही। सामने आये वीडियो में सुना जा सकता है कि ACP लड़की से बात करते हुए कह रहे हैं कि ‘आज राखी का दिन है ना, मैं तुम्हारा भाई हूं, नीचे उतार आओ और मुझे राखी बांधो, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा।’ ACP की बातों को सुनकर लड़की थोड़ी नार्मल हुई और फिर अपनी समस्याएं बताने लगी।

कुछ देर बाद ही लड़की ने सुसाइड करने का विचार त्याग दिया और छत से उतर गई। बताया गया कि लड़की के पिता ने उसे डांट दिया था, मां की मृत्यु हो चुकी है। पिता की डांट से लड़की अधिक परेशान हो गई और सुसाइड करने के लिए छत पर चढ़ गई। हालांकि जिस तरह ACP स्वतंत्र कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए लड़की की जान बचाई, उसकी खूब तारीफ हो रही है।

वहीं इंदिरापुरम ACP ने बताया कि 6 बजे एक लड़की के आत्महत्या करने के लिए छत पर चढ़े होने की सूचना मिली। SHO समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हमने लड़की को रेस्क्यू करने के सभी तरीके अपनाए। अंत में लड़की से बातचीत कर उसे नीचे उतार लिया।