Funny Instagram Reels: देश के कई हिस्सों में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। 24 घंटे एक जैसी गर्मी महसूस हो रही है। धूप में निकलना तो मानों किसी जंग लड़ने जैसा महसूस हो रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में लोग घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं। वे पूरे दिन कमरे में एसी-पंखा चला कर रख रहे हैं, ताकि गर्मी से राहत मिल सके।
गुस्सा करता दिख रहा है डॉगी
हालांकि, केवल इंसान ही नहीं जानवर भी गर्मी से परेशान हैं। उन्हें भी ठंडी हवा में बैठना ही अच्छा लग रहा है। कम से कम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। वायरल वीडियो में डॉगी एसी बंद करने की बात सुनते ही गुस्सा करता दिख रहा है।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर buzo_gsd25 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक डॉगी कमरे के भीतर जमीन पर सोया हुआ है, तभी एक लड़की आती है जो वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती है कहती है कि एसी बंद कर दो। कमरा बहुत ठंडा हो गया है। यह सुनते ही डॉगी गुस्सा होकर भौंकना शुरू कर देता है।
यह भी पढ़ें – ‘मेरी बेटी और मेड…’, अहमदाबाद क्रैश साइट को खाली करने का आदेश, रोते-बिलखते डॉक्टर ने की यह अपील, Video Viral
उसका गुस्सा तब और बढ़ जाता है जब लड़की कहती है एसी बंद कर दो, बूज़ो (डॉगी का नाम) को बिल्कुल ठंडी हवा नहीं आनी चाहिए। वीडियो में लड़की डॉगी से गुस्सा होने पर पूछते दिखती है कि एसी चलाने की वजह से जो बिजली बिल आएगा क्या उसे वो भरेगा?
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है कुछ ही समय में वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को अब तक 46 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – बीच जंगल में पिकनिक करने गए थे लोग, तभी दौड़ता हुआ आ गया हाथी और फिर जो हुआ…, धड़कनें बढ़ाने वाला Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “एसी बंद करने के नाम पर गुस्सा तो हो रहा था, पर बिजली का बिल सुनकर वो भी डर गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “अरे बाप रे इतना गुस्सा, नहीं बंद करना एसी भाई” तीसरे यूजर ने कहा, “उसको क्या पता एसी चलाने से बिल आता है, उसे तो बस ठंडी हवा से मतलब है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इतनी गर्मी में एसी बंद करने के नाम पर तो कोई भी गुस्सा हो जाएगा।”