Dog Viral Video: कुत्ते अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं। इस बात में तो कोई दो राय नहीं है। लेकिन वे खतरा भांपने पर आमलोगों की भी मदद करने से पीछे नहीं हटते। वे अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी मदद को तत्पर रहते हैं। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गली में खेल रहे बच्चों को आवारा कुत्तों से बचाने के लिए एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का पालतू कुत्ता अपनी जान जोखिम में डालता दिख रहा है।

बच्चों को बचाने के लिए लगा दी छलांग

वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर विभिन्न यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक गली में कुछ बच्चे खेल रहे हैं। गली की एक छोर से दौड़ते हुए बच्चे दूसरी ओर जाते हैं। हालांकि, फिर तुरंत ही वे वापस भागते हैं क्योंकि उनके पीछे एक आवारा कुत्ता पड़ जाता है। खतरा भांपते पालतू कुत्ता जो बालकनी में बैठा हुआ था, वो छलांग लगा देता है।

गुस्साए हाथी ने टॉल प्लाजा पर कार पर अचानक बोल दिया हमला, सूंढ़ के गाड़ी को लगा पलटने, Viral Video देख सहम जाएंगे आप

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए वो आवारा कुत्ते को गली के बाहर तक खदेड़ आता है। दो कुत्तों को बीच की इस लड़ाई से बच्चे सहम जाते हैं। हालांकि, जर्मन शेफर्ड बच्चों को कुछ नहीं करता। कुत्ते की बहादुरी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कुत्ते के बहादुरी और वफादारी की तारीफ की है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “ठीक है, मुझे कुत्ते बहुत पसंद हैं, लेकिन सच कहूं तो, कुत्ता बच्चों को बचाने के लिए नहीं, बल्कि दूसरे कुत्ते को भगाने के लिए कूदा था।” दूसरे यूजर ने कहा, “कुत्ते ने दिखाया, सीमा में रहना उसकी मर्जी है…।” तीसरे यूजर ने कहा, “इसलिए कहते हैं इंसान से ज्यादा वफ़ादार होते हैं।”

वृंदावन में बंदरों को पीटने लगा शख्स, चंद सेकेंड में गुस्साए जानवर चटा दी धूल, Viral Video देख यूजर्स बोले – ज्यादा होशियारी अच्छी नहीं होती

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वो छलांग… वो भी इतनी ऊंचाई से। ऐसा लग रहा था कि शायद वो कोई प्रशिक्षित कुत्ता हो और रिटायर हो गया हो। आम कुत्ते को चोट लग सकती थी। खैर, बिल्कुल सम्मानजनक व्यवहार और इसे देखना एक वरदान था।”