Gemini Nano Banana AI Saree Trend Truth: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका नाम है Gemini Nano Banana AI Saree Trend। यह ट्रेंड लोगों को काफी मजेदार और क्रिएटिव लगा। लोगों खासकर लड़कियों ने इसका इस्तेमाल करके काफी खूबसूरत फोटोज क्रिएट कराए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया।
तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे यूजर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म AI इमेजेज से भरे पड़े हैं। लेकिन हाल ही में एक युवती ने इस ट्रेंड का चौंकाने वाला पक्ष सामने लाते हुए इसे डरावना और गंदा बताया है। युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में युवती ने बताया कि उन्होंने ट्रेंड को फैसिनेटिंग मानकर अपनी भी तस्वीर क्रिएट कराना चाहा, इसके लिए उन्होंने अपनी एक फोटो अपलोड की जिसमें उन्होंने पूरी आस्तीन के कपड़े पहने थे। हालांकि, जब फाइनल फोटो बनकर सामने आया तो उसे देखकर वो दंग रह गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि फोटो में उनकी बाहों में ठीक उसी जगह तिल दिखाया गया था, जहां असलियत में भी तिल मौजूद है।
वीडियो में इस बात पर हैरानी जताते हुए युवती ने कहा कि Gemini को कैसे पता चला कि मेरी बाहों पर ठीक उसी जगह तिल है, जबकि मैंने जो फोटो अपलोड की थी, उसमें मेरी बाहें जरा भी नहीं दिख रही थीं। ये वाकई डारने और गंदा फील कराने वाला है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाएं
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “सबसे अच्छा विकल्प है कि आप साड़ी पहनें और खुद कुछ अच्छी कैंडिड तस्वीरें क्लिक करें।” दूसरे यूजर ने कहा, “सावधान रहें, सतर्क रहें।” तीसरे यूजर ने कहा, “हाँ, मैंने भी यही चीज़ें देखी हैं।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सब कुछ एक दूसरे से कनेक्टेड है, जेमिनी गूगल का है, आपने जीमेल-फोटो-ड्राइव में जितने भी फोटो को रखा होगा उसे गूगल पर पढ़ा होगा और अभी आपके सोशल मीडिया पर जितने पोस्ट और वीडियो हैं वो पहले से ही गूगल के डेटाबेस में उपलब्ध मिलेंगे।”
क्या है Gemini Nano Banana AI Saree Trend?
दरअसल, यह ट्रेंड दरअसल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से जुड़ा है, जिसमें किसी भी महिला की फोटो को AI टूल्स की मदद से साड़ी पहनाई जाती है। इस ट्रेंड को शुरू में लोग मस्ती-मजाक और फैशन के तौर पर ले रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे यह ट्रेंड विवादों में घिरता चला गया। यह पहला मौका नहीं है जब किसी AI ट्रेंड पर विवाद हुआ हो। पहले भी Deepfake वीडियो और AI इमेजेस को लेकर कई बार प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दे सामने आ चुके हैं।