उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का हाल में ही पत्रकार रजत शर्मा (Journalist Rajat Sharma) को दिया गया इंटरव्यू खूब चर्चा में है। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान गौतम अडानी से रजत शर्मा (Gautam Adani Rajat Sharma Interview) ने उनके सफल होने के पीछे की वजह पूछी थी। जिसके जवाब में अडानी ने कहा कि वह मेहनत और ईश्वर की कृपा से सफल हो पाए हैं। अडानी के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users on Gautam Adani Interview) कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

पत्रकार रजत शर्मा ने किया ऐसा ट्ववीट

पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट किया,”मैंने गौतम अडानी से पूछा, इतनी दौलत कमाने का, इतना अमीर बनने का फार्मूलाजवाब मिला। “मेहनत, मेहनत और मेहनत. परिवार का साथ और ऊपरवाले का आशीर्वाद”। रजत शर्मा द्वारा किए गए इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए भी चुटकी ली है।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं ली चुटकी

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा- ये “उपर वाला” ही सबसे महत्वपूर्ण है जिसके आशीर्वाद से लोन से टोन तक सब संभव है। आरएलडी नेता प्रशांत कनौजिया ने लिखा कि कवि द्वारा इस्तेमाल किया गया शब्द ऊपरवाले का अर्थ मोदी जी हैं। पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने रजत शर्मा के ट्वीट पर कमेंट किया कि मेहनत तो सब करते हैं और परिवार वालों का साथ भी होता ही है। ये ऊपर वाले का आशीर्वाद सबको नहीं मिल पाता।

@UrbanShrink नाम के एक यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर कर पूछा- मतलब ये? @DocVatsa नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”बिलकुल सही। जब तक सभी भारतीय कड़ी मेहनत मेहनत और मेहनत नहीं करेंगे तब तक अडानी जी इतनी दौलत नहीं कमा पाएंगे। लगे रहिए दोस्तो। @ansarimransr नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा,”अडानी जी की बातों से पूर्ण सहमति. भाई सरकार को बनाने और चलाने में बहुत मेहनत लगती है।”

@Ms_Aflatoon नाम के एक यूजर ने कमेंट किया है कि मेहनत तो हम सब करते हैं, बस ऊपरवाला साथ नहीं देता। @neeraj_jhaa नाम के एक यूजर ने पूछा- दिल्ली वाले ऊपरवाले हुए न? @RashtraManch नाम के एक यूजर ने लिखा- मोदी, मोदी और मोदी, मोदी का साथ और मोदी का आशीर्वाद। @Narpatsinh नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”जिनके मोदी जी दोस्त हो उसे महेनत की क्या ज़रूरत?”