पायलट व यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) सोशल मीडिया की सुर्खियों में हमेशा ही छाए रहते हैं। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक उनके फॉलोअर्स की संख्या बहुत लंबी है। इस बीच उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल ट्वीट में गौरव तनेजा ने हिंदू और हवन की बात की है। उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर लोग कई तरह के सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

गौरव तनेजा का ट्वीट : अपनी पत्नी ऋतु राठी तनेजा (Ritu Rathi Taneja) और बच्चे के साथ हवन करते हुए एक तस्वीर शेयर कर गौरव तनेजा की ओर से लिखा गया कि ग्रह (गृह) प्रवेश पूजा.. हिंदू धर्म का जीवन विज्ञान पर आधारित है। इसके साथ ही उन्होंने 3 दिसंबर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र करते हुए लिखा कि इस त्रासदी में गैस रिसाव से 2 परिवार प्रभावित रहे क्योंकि वह नियमित रूप से हवन कर रहे थे, जो प्रदूषण से बचने के लिए प्राकृतिक तरीका है।

लोगों ने किए ऐसे सवाल : गौरव तनेजा के ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी डिग्री को लेकर कई तरह के सवाल किए हैं। पुनीत शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘ना ही नेहरू जी आईआईटी बनवाते और न ही एक दिन हमें यह सब कुछ देखना पड़ता।’

सुमित चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ देखिए.. इतना पैसा आईआईटी में खर्च करने के बाद लोग कैसे होते हैं, ऐसे लोगों ने वहां से क्या सीखा है? विज्ञान वैदिक के सामने क्या है? पेट्रोल इस समय महंगा हो गया है, ऐसे में वैदिक के हिसाब से तो पुष्पक विमान से आना जाना चाहिए। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने गौरव तनेजा का समर्थन कर लिखा कि मदरसा यूनिवर्सिटी से पढ़े कुछ लोग इनका विरोध कर रहे हैं और कुछ ने जो माओ विश्वविद्यालय से पढ़ा है। उन्हें भी यह बात
पच नहीं रही है।

दिलीप मंडल नाम के ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि आईआईटी में इन्होंने भारी सब्सिडी वाली सस्ती पढ़ाई की है। इनकी पढ़ाई का खर्चा तमाम भारतीय टैक्सपेयर्स, जिसमें एक साबुन खरीदने वाला भी शामिल है, ने चुकाया है। इससे वह पैसा भारत सरकार को वापस लेना चाहिए, पूरी पढ़ाई मिट्टी में मिला दी। क्या फायदा हुआ आईआईटी में, अंदर दिमाग ही नहीं बना।

कौन हैं गौरव तनेजा? : उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले गौरव तनेजा ने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। एविएशन फील्ड की चाह रखने वाले गौरव तनेजा 2008 से इस फील्ड में हैं। Rasbhari ke papa और FitMuscle TV नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनकी पत्नी ऋतु राठी भी एक पायलट हैं और वह भी सोशल मीडिया की दुनिया में खूब लोकप्रिय हैं।