दुनिया भर में पेगासस रिपोर्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। भारत में विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर विपक्ष जमकर हंगामा काट रही है। पेगासस मामले को लेकर राज्यसभा में हंगामे के चलते आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी बात नहीं रख पाए और उन्हें अपना भाषण छोटा करना पड़ा। उनके भाषण के दौरान ही मामला छीना झपटी तक पहुंच गया।
आईटी मंत्री पेगासस मामले में अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल के सांसद सांतनु सेन ने अश्विनी वैष्णव के हाथ से उनके बयान का पर्चा छीनकर फाड़ दिया और हवा में उछाल दिया। हंगामे की वजह से आईटी मिनिस्टर अपना बयान पूरा नहीं पढ़ पाए और उन्होंने इसे सदन के पटल पर रख दिया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि विपक्षी सदस्यों ने पेगासस प्रोजेक्ट, किसानों के विरोध प्रदर्शन और मीडिया संस्थानों पर छापे को लेकर लगातार हंगामा कर रहे थे।
इस विषय पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जोकर मत बनिए। आपकी कद – काठी को शोभा नहीं देता। कार्टून गिरी आपके ऊपर शोभा नहीं देती है यह जिसका काम है उसे ही करने दो।
दरअसल यह न्यूज़ डिबेट इंडिया टीवी के कुरुक्षेत्र चैनल पर हो रही थी। पेगासस के मुद्दे पर गौरव भाटिया और सुप्रिया श्रीनेत एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आए। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सबूत दीजिए। कोर्ट को प्रमाण दीजिए और अपना फोन जमा कर दीजिए । आप ऐसा नहीं करेंगी मैं आपको बताता हूं… सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया की बात पूरी होने से पहले ही कहा कि आरोप आप पर हैं।
तू इधर उधर की बात मत कर ,
यह बता कारवा कैसे लूटा .एक ही सवाल है #Pegasus का इस्तेमाल हुआ या नहीं?@SupriyaShrinate pic.twitter.com/xdxUnBm8hI
— Nisha Khan (@NishaKINC) July 22, 2021
उनकी इस बात पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि शांति रखिए। जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ध्यान से उनकी बातें सुनने लगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि आरोपी कोर्ट नहीं जाता है। आपको पता ही नहीं है।
Brilliant Supriya Shrinate. @SupriyaShrinate @rssurjewala pic.twitter.com/n4kc4mVKXj
— जॉर्ज कुरियन (@GeorgekurianINC) July 22, 2021
इस डिबेट के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया से सवाल पूछते हुए कहा कि इधर उधर की बात मत करिए यह बताइए कि पेगासस का इस्तेमाल हुआ या नहीं हुआ? अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि या बहस का मुद्दा नहीं है। विपक्ष के नेता का एक डिप्टी चीफ मिनिस्टर का अपने मंत्रियों का अपने सांसदों का फोन टैप किया। एक ऐसी औरत का फोन टैप किया गया जिसने योन शोषण का आरोप चीफ ऑफ जस्टिस पर लगाया था।