समाचार चैनलों पर होने वाली डिबेट के दौरान एक दल के नेता दूसरे दल के नेता पर कटाक्ष करते नजर आते हैं। एक ऐसे ही मुद्दे पर हो रही बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचर साइकिल की सरकार में मदरसों में आतंकवादी पकड़े जाते थे। बीजेपी प्रवक्ता की बात पर शो में मौजूद लोग हंसने लगे तो सपा नेता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) ने जवाब दिया।

दरअसल, यह डिबेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों में भी राष्ट्रगान किए जाने के आदेश के विषय पर हो रही थी। जिसको लेकर एंकर अंजना ओम कश्यप ने गौरव भाटिया से सवाल किया, ‘ क्या मदरसों में पढ़ने वाले लोगों की देशभक्ति पर आप तो शक है? इसके पीछे की सोच क्या है?’ जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब इससे पहले पंचर साइकिल की सरकार थी तो मदरसों में कई बार आतंकवादी पकड़े जाते थे।

गौरव भाटिया की इस बात पर शो में मौजूद कुछ लोग ताली पीट कर हंसने लगे। जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘आज राष्ट्रगान बज रहा है, यह अच्छी बात है या फिर कोई शक के घेरे में आ जाता है। मैं चाहता हूं कि देश के हर कोने में राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज होना चाहिए।’ अंजना ने उनसे सवाल किया कि मदरसों में ही केवल राष्ट्रगान अनिवार्य क्यों किया जा रहा है?

गौरव भाटिया ने जवाब दिया कि ऐसा कोई कॉलेज नहीं है। जहां पर राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान का विरोध हुआ हो लेकिन कई ऐसे मजाक से हैं जिन्होंने कहा कि राष्ट्रगान नहीं बजेगा। गौरव भाटिया के कटाक्ष पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि केवल मदरसों की बात ही क्यों की जा रही है, भारत के सभी विद्यालयों की बात की जानी चाहिए।

भदौरिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका डंका विदेश में बज रहा है और यहां पर किसी को ढंग की नौकरी नही लग रही है। सपा नेता ने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया तो एंकर ने सवाल किया आप यह सारे मुद्दे जनता को क्यों नहीं समझा पाए? सपा नेता ने यूपी चुनाव के नतीजों में सपा के वोट परसेंटेज का जिक्र कर कहा कि जनता को समझ आ रहा है।