भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। जिसके बाद लोगों ने उन्हें चापलूस बताना शुरू कर दिया। गौरव भाटिया ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘ जहां श्री योगी आदित्यनाथ जी खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है।’
उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर लिखा कि चापलूसी की भी हद होती है गौरव भाटिया। @Kumargopal_G टि्वटर हैंडल से कमेंट किया जाता है कि, ‘बहुत पहले श्री अखिलेश यादव जी जहां खड़े हो जाते थे लाइन वहीं से शुरू हो जाती थी…आपके लिए….समय समय की बात है।’
एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘उस लाइन में पहले योगी जी और दूसरे गौरव भाटिया होते हैं, बस इस लाइन का आरंभ और अंत बस यही दो जने होते हैं’। @AmintarYadav ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि, ‘हां इसीलिए तो उत्तर प्रदेश में भाजपा का सर्वनाश होना निश्चित है’।
एक यूजर ने उनको चाटुकार बताते हुए कमेंट किया कि जब बरसों से गोरखपुर के सांसद थे तब नहीं पता था क्या? चाटुकारिता चरम पर है।@HindNews13 ट्विटर अकाउंट से गौरव भाटिया के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा गया कि, ‘और मोदी,शाह भी लाईन मे लग जाते है? फिल्मी डायलॉग, नौटंकी और झूठ के सहारे कब तक सत्ता पायेंगे और चलायेंगे? जमीन पर आओ वरना जनता न लाईन का ,ना कुर्सी का कहीं का नही रहने देगी।’ एक यूजर ने दल बदलू बताते हुए कमेंट किया कि वाह मतलब मोदी शाह राजनाथ जी भी पीछे क्या बात है, दल बदलू।
“जहाँ श्री @myogiadityanath जी खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है।” pic.twitter.com/NcjPR4Noet
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) July 1, 2021
बता दें कि गौरव भाटिया समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता थे। 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि गौरव भाटिया स्वर्गीय वीरेंद्र भाटिया के बेटे हैं। वीरेंद्र भाटिया सपा से राज्यसभा सांसद थे । वह सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे।