नवरात्रि 2025 के शुभ अवसर पर गरबे और पांडाल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो को देखने के बाद से भक्तों का पारा हाई हो चुका है। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर एक गरबा पांडाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि कुछ महिलाएं अशोभनीय और बेहद खुले कपड़े पहनकर माता के पंडाल में गरबा खेल रही हैं। इसके साथ ही लोग वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

नवरात्रि का सबसे सुंदर वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- मां तो आखिर मां होती हैं; सात मिलियन से अधिक ने देखा दिल छू लेने वाला दृश्य

इसके अलावा कुछ गरबा स्थल को क्लब की तरह ट्रीट कर रहे हैं, एक वीडियो में लडकियां गरबा के कपड़े पहने सिगरेट पी रही हैं, तो एक कपल खुलेआम अश्लील हरकत करते हुए देखा गया। इतनी ही नहीं एक कपल ने तो हद ही कर दी, उन्होंने गरबा खेलते हुए सबके सामने किस किया। इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो जोड़े ने माफी भी मांगी थी। इसके अलावा भी कई अन्य वीडियो वायरल हो रहे हैं, लोगों का कहना है कि भक्ति के नाम पर ये सब करना ठीक नहीं, ये क्लब नहीं है। यह गरबा है मगर लग रहा है कि कलयुग का नाच रहा है।

भक्तों और स्थानीय लोगों ने इस अनुचित व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि गरबा केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। अशोभनीय कपड़े और अनुचित नृत्य से पवित्र पर्व का अपमान होता है और यह समाज में गलत संदेश फैलाता है।

बिस्तर में छिपा जहरीला सांप, रात में सोने गई होने वाली दुल्हन, उसी बेड पर रो रही थी भांजी मगर… डसने से दोनों की मौत; मातम में बदल गईं खुशियां

धर्माचार्यों और विशेषज्ञों ने भी लोगों से अपील की है कि पंडालों में भक्ति और संस्कृति का सम्मान करते हुए ही भाग लें। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान इस तरह के अशोभनीय व्यवहार से बचना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने यह भी साफ कर दिया कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में अनुचित व्यवहार से विवाद और आस्था पर असर पड़ सकता है। इन वीडियो को dewas_say नामक यूजर ने शेयर किया है। बाकी के वीडियो को हम आपको नहीं दिखा सकते हैं।

(यह आर्टिकल सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के शेयर की गई पोस्ट पर आधारित है। यहां दी गई जानकारी, राय और बयान पूरी तरह से मूल पोस्टर के हैं और जनसत्ता.कॉम के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। हमने दावों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया है।)