Ganesh Chaturthi Dance Viral Video: गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास का पर्व है। पूरे भारत और खासकर महाराष्ट्र में यह पर्व खूब धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, भारतीय कल्चर इतने समृद्ध और आकर्षक हैं कि विश्वभर के लोग इसे अपनेता नजर आते हैं। खासकर हमारे पर्व विश्वभर को लोगों को काफी लुभाते हैं, यही वजह है कि हर पर्व में विश्वभर से जश्न की तस्वीरें सामने आती हैं।
गणेश चतुर्थी की फेस्टिविटी के बीच अफ्रीकी बच्चों के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे ‘देवा श्री गणेशा’ एनर्जेटिक परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं। बच्चे जिन्हें संभवतः गाने का अर्थ भी पता ना हो वो इतने अच्छे से परफॉर्म कर रहे हैं, मानों वो कई वर्षों से गणेश पूजा करने आए हों।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। यूजर्स ने वीडियो पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने बच्चे के परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की है। संस्कृतियों के इस सुंदर एक्सचेंज ने यूजर्स को सकारात्मक तरीके से हैरान कर दिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाया जा रहा है, क्योंकि उदया तिथि में चतुर्थी तिथि इसी दिन है। ऐसा माना जाता है कि देवी पार्वती ने अपने शरीर पर लगे लेप से भगवान गणेश की रचना की थी ताकि वे स्नान करते समय कक्ष की रक्षा कर सकें। उन्होंने सख्त आदेश दिया था कि किसी को भी उस कक्ष में प्रवेश न करने दिया जाए।
हालांकि, उस समय भगवान शिव घर पर नहीं थे, लेकिन जब वे लौटे, तो गणेश ने उनका रास्ता रोक दिया और उन्हें अंदर नहीं आने दिया। भगवान शिव क्रोधित हो गए और उन्होंने क्रोध में आकर गणेश का सिर काट दिया। लेकिन जब देवी पार्वती वापस लौटीं, तो वे व्यथित हो गईं और भगवान शिव से गणेश को जीवित करने की मांग की।
ऐसे में भगवान शिव ने गणेश का सिर सबसे पहले मिले जीवित प्राणी, एक हाथी, के सिर से बदल दिया और उन्हें उनके हाथी के सिर के साथ पुनर्जीवित कर दिया। इस शुभ दिन पर, लोग अक्सर नया व्यवसाय शुरू करके, नए घर में जाकर, नया उद्यम शुरू करके नई शुरुआत करते हैं।