महाराष्ट्र के खामगांव का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग को ‘गजानन महाराज’ का अवतार मानकर लोग दर्शन करने पहुंच गए। लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिस को बुलाना पड़ गया। काफी देर तक लोगों की भीड़ एकत्रित रही और दर्शन पाने की होड़ मची रही।

खामगांव के सुतलपुरा इलाके में अशोक सातव के घर अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पहुंचा, जिसका पहनावा ‘गजानन महाराज’ की तरह ही था। बुजुर्ग ने सातव के घर वालों से रात के भोजन के लिए कहा। बुजुर्ग ने घर वालों से कहा, ‘मैं आपके घर पर रात्रि भोजन करना चाहता हूं।’ इसके बाद सातव के घरवालों ने बुजुर्ग के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हालांकि जब पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग और उनके पहनावे को देखा, तो वे इन्हें ‘गजानन महाराज’ का अवतार समझ लिया और दर्शन करने पहुंच गए। धीरे-धीरे ये बात फैल गई और फिर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फोटो शेयर करना शुरू कर दिया। इसके बाद दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस को बुलाना पडा।

सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, मुख्य रूप से महिलाएं, जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इसके चलते पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद से सातव को दर्शन कराने की व्यवस्था करनी पड़ी। इतने लोग पहुंच गये कि उनका घर छोटा पड़ गया। लोग दर्शन करके फोटो क्लिक करवा रहे थे और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद यह व्यक्ति कहीं चला गया।

कहा जा रहा है कि खामगांव के अलग-अलग क्षेत्रों में इस बुजुर्ग व्यक्ति को देखे जाने की चर्चा हो रही है लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस व्यक्ति के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। किसी को नहीं पता कि ये व्यक्ति कहां से आया था और अचानक कहां चला गया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।