Funny Viral Video: आस्था बड़ी चीज है। मंदिरों में लगने वाली भीड़ इस बात का प्रमाण है। कई लोग ऐसे होते हैं जो रोजाना मंदिर जाते हैं। पूजा पाठ करते हैं। भगवान से अपने और अपनों के लिए प्रर्थना करते हैं। हालांकि, कई बार लोग अस्था के नाम पर ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती और हंसी भी आती है।
लाउडस्पीकर की पूजा करते दिखीं महिलाएं
ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं जो मंदिर में पूजा करने गई थीं वो वहां रखे लाउडस्पीकर की भी पूजा करते दिख रही हैं। वीडियो मे देखा जा सकता है कि महिलाएं आती हैं और लाउडस्पीकर पर तिलक लगाकार उसपर प्रसाद चढ़ाती हैं और फिर उसे प्रणाम करके आगे बढ़ जाती हैं।
यह भी पढ़ें – चरणामृत समझ कर श्रद्धालु पी रहे थे एसी की वेंट से निकल रहा पानी, Viral Video देखकर लोगों ने पकड़ लिया माथा
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं को ऐसा करता देख वहां खड़ा एक शख्स दंग रह जाता है। वीडियो जिसे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था वो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अरे सिर्फ तिलक लगाकर प्रसाद ही क्यों चढ़ाया, थोड़ा जल भी चढ़ा देते। तभी तो मजा आता।” दूसरे यूजर ने कहा, “ये नए भगवान की उत्पत्ति हो गई। डीजे वाले भगवान जी जरा गाना चला दें।” तीसरे यूजर ने कहा, “अजीब स्थिति है इन महिलाओं की भी, किसी भी चीज को भगवान बना देती हैं। पहले कोरोना माई और अब ये…” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जय हो स्पीकर देवता। ये महिलाएं और ये कुछ भी कर सकती हैं।”
यह भी पढ़ें – मां के साथ मिलकर बेटियों ने पिता पर बरसाए डंडे…, बेरहमी से पीटने का Video Viral, पड़ोसियों ने बताई महिलाओं की सच्चाई
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित बांके बिहारी धाम का भी एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में मंदिर आए श्रद्धालु एसी की वेंट से निकल रहे पानी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते दिख रहे थे। वो उसे ठाकुर जी की चरणामृत समझ कर पी रहे थे और अपने को भाग्यशाली समझ रहे थे। वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…