PMO का अधिकारी बताकर जम्मू कश्मीर में अधिकारियों की बैठक लेने वाला किरण पटेल गुजरात ले जाया गया है। वह अभी तक जम्मू कश्मीर में न्यायिक हिरासत में था, जिसे गुजरात पुलिस की एक टीम जम्मू-कश्मीर से गुजरात लेकर गई है। गुजरात क्राइम ब्रांच ने किरण पटेल को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

किरण पटेल को लाया गया गुजरात

गुजरात बीजेपी नेता जवाहर चावड़ा के भाई जगदीश चावड़ा की धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर किरण पटेल और उनकी पत्नी मालिनी पटेल के खिलाफ 22 मार्च को अहमदाबाद में अपराध शाखा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसे जम्मू कश्मीर से सड़क मार्ग से गुजरात लगाया गया है। घुटने के बल बैठे किरण पटेल की तस्वीर सोशल मीडिया पार वायरल है और लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आ रहे ऐसे कमेंट्स

@Mahavir91433714 यूजर ने लिखा कि सबसे बड़ा सवाल पीएमओ पर उठता है, पीएमओ ने गुजरात के इस ठग किरण पटेल और इसके साथियों के खिलाफ FIR क्यों नहीं की? क्या किसी बहुत बड़े गेम का षड्यंत्र रचा जा रहा था, जिसका जनता के सामने अचानक भंडाफोड़ हो गया और अब इनको बचाने का खेल खेला जा रहा है? एक यूजर ने लिखा कि उच्च कोटी का बुद्धिमान है जो सबको चकमा दे रहा था। @vikasgour369 यूजर ने लिखा कि गुजरात आ गया मतलब अब किरण पटेल बच जाएगा सारे सबूत मिटा दिए जाएंगे।

@Khanmaskooralam यूजर ने लिखा कि भाई दूसरे वाले फोटो में तो बड़ा टाइट दिख रहा है अब क्या हो गया इसको ऐसे क्यों बैठा है। @priyarajputlive यूजर ने लिखा कि एक ही शख्स की दो तस्वीरें हैं। एक में रंगत उड़ी हुई है दूसरी में चेहरे पर चमक दिख रही है। PMO अफ़सर बन कर ठगी करने वाले किरण पटेल को गुजरात लाया गया है। पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि ये वही किरण पटेल है जो कुछ दिनो पहले Z+ सुरक्षा में और बुलेटप्रूफ कार में कश्मीर की सैर किया करते थे अब उनकी हालत देखिए।

बता दें कि जगदीश चावड़ा ने आरोप लगाया था कि 2022 में अहमदाबाद के शिलाज इलाके में उनकी आवासीय संपत्ति की मरम्मत के नाम पर उनसे 15 करोड़ रुपये की ठगी की। किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को 29 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और अहमदाबाद की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें छह दिन की हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।