अक्सर बाइक से स्टंट करते युवकों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात भी कहती है लेकिन इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। इस वक्त ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक बुलेट गाड़ी पर चार युवक सवार थे, जिसमें तीन तो बुलेट की सीट पर बैठे थे जबकि चौथा युवक आगे पहिये पर बैठा हुआ था।
बाइक स्टंट का वीडियो देख भड़के लोग
युवकों के इस स्टंट का वीडियो कई लोगों ने शेयर किया है और सवाल पूछा कि ऐसे लोगों पर रोक कब लग पायेगी? वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार शोभना यादव ने लिखा है कि इन जाहिलों को अपनी और अपने मां-बाप की फ़िक्र नहीं तो कम से कम रोड पर चल रहे दूसरों लोगो की तो फ़िक्र करनी चाहिये। घटना ग्वालियर की है। मध्य प्रदेश पुलिस को संज्ञान में लेना चाहिए।
इस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
@Anilsingh9761 यूजर ने लिखा कि माता पिता पता नहीं कैसे इनको बाइक और कार दे देते हैं। कानून शख्त हो तो ही यह सब रुक सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इनकी वजह से कई बार अन्य लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। @Kushwaha5588 यूजर ने लिखा कि अगर ऐसे ही स्टंट करते रहे तो बहुत जल्द ही इनकी मुलाकात अतीक अहमद से हो जाएगी।
@SaurabhDiwan11 यूजर ने लिखा कि आगे वाले मडगार्ड की क्वालिटी तो बहुत अच्छी है। मैं तो इसी से इम्प्रेस हो गया हूं। Smokingskills07 यूजर ने लिखा कि मेरे सामने एक बुजुर्ग का बहुत गंदा एक्सीडेंट हुआ था ऐसे स्टंटबाजों के चक्कर में। ऐसे लोग जहां मिले, जिस चौराहे मिले, वहीं उनका हिसाब-किताब कर देना चाहिए। @BM_Bablo यूजर ने लिखा कि जब इन्हें अपने मां-बाप की चिंता नहीं है तो ये दूसरों की चिंता क्यों करेंगे?
ये वायरल वीडियो कब का है, इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं सामने आई है लेकिन वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में जिस तरह चार युवक बुलेट पर सवारी कर रहे हैं, वो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यही वजह है कि लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।