Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर चार युवतियों का महादेव से शादी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने यूजर्स को दो धड़ों में बांट दिया है। युवतियों द्वारा किए गए काम को कोई भोलेनाथ के प्रति अटूट आस्था बता रहा है, जबकि कुछ ने इस हरकत की निंदा की है। उनका कहना है कि भोलेनाथ पति के तौर पर सदा अपनी पार्वती के ही रहेंगे।
युवतियों ने शिवलिंग से शादी की
इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो के संबंध में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अनोखा विवाह समारोह चर्चा में है, जहां ग्रेजुएशन कर चुकी चार युवतियों – रेखा, वरदानी, कल्याणी और आरतीने भगवान शिव के शिवलिंग से शादी की। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से जुड़े किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं कर सका है।
इंटरनेट पर अब वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ महिलाएं दूल्हे की तरह सजे शिवलिंग को घेरकर खड़ी हैं। इस बीच एक युवती आगे बढ़ती है और शिवलिंग को वरमाला पहनाती है। फिर शिवलिंग को गले लगाती है। इस दौरान वहां खड़ी अन्य महिलाएं फूल बरसाती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 20 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स दो धड़ों में बंटे दिखाई दिए। किसी ने लड़कियों के भक्ति-भाव की तारीफ की तो कुछ ने इसे गलत बताया और तर्क दिया कि भोलेनाथ मां पार्वती के पति हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “भगवान जी अपना त्रिशूल फेंक इन लड़कियों को अपना आशीर्वाद भी दे दें तो यह शादी सम्पन्न होगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “पति रूप में तो शिव सदा अपनी पार्वती के ही रहेंगे।” तीसरे यूजर ने कहा, “शायद कुछ लड़कियों में दिमाग कम होता है, तब ही कृष्णा-जी से और अब शंकर जी से शादी कर रही हैं। कभी सुना है किसी लड़के ने किसी देवी से शादी करी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “महादेव हमेशा माता पार्वती के थे और रहेंगे। आपलोग तो माता पार्वती जी के, गणों के पैरों की भी धूल के बराबर नहीं हो और चली हो माता पार्वती बनने।”