जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdulla) 12 नवंबर को लखनऊ पहुंचे थे। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की। लखनऊ पहुंचकर अब्दुल्ला ने ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को नमन किया। फारुख अब्दुल्ला ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी कई बड़ी बातें कहीं है। अखिलेश यादव ने अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि “फ़ारुख अब्दुल्ला जी के साथ मुलाकात।” इस तस्वीर में अखिलेश और फारूख के अलावा सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @JataSha01242746 यूजर ने लिखा कि अब उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापस कभी नहीं होगी, आप फारुख अब्दुल्ला से मिलिए, महबूबा मुफ्ती से मिलिए, असदुद्दीन ओवैसी से मिलिए। इससे आपका वोट बैंक बढ़ता जाएगा।\
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@UdayCha26952353 यूजर ने लिखा कि इन सब को राष्ट्रहित के लिए कुछ नहीं करना है, ये सब केवल सत्ता के भोगी हैं। सब मिल के केवल सरकार बनाना चाहते हैं बाकि आप लोग समझ ही रहे हो। @Bhadohiyoges यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी को भी राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने का समय आ चुका है, जम्मू कश्मीर से अच्छी शुरुआत हो सकती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि अपनी खोई हुई जमीन कैसे वापस लें!
@AmVishnuSingh यूजर ने लिखा कि जो आदमी कश्मीरी हिंदुओं की मौत और उनके कश्मीर से भागने पर मजबूर करने का जिम्मेदार है, उसके लिए कैसा आदर? एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ फारूख अब्दुल्ला से ही क्यों? महबूबा मुफ्ती, यासीन मलिक जैसे तमाम लोगों से भी आपको मुलाकात करनी चाहिए। @AruneshKumarGu5 यूजर ने लिखा कि यूपी को भी कश्मीर बनाने की योजना बनी है क्या?
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अखिलेश प्रधानमंत्री बन सकते हैं या नहीं, इस पर हम सभी पार्टियां बात कर लेंगे। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि 2024 में तय होगा कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा क्या कोई और बड़ी पार्टी है या नहीं। हमें इसके लिए 2024 का इंतजार करना होगा, अभी मैं कुछ नहीं कह सकता।