Foreign Bhabhi Dance Viral Video: भारतीय शादियों का क्रेज ही कुछ ऐसा है कि सात समंदर पार से आए लोग भी इसके रंग में रंग जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ‘विदेशी भाभी’ (Foreign Bhabhi) का वीडियो तहलका मचा रहा है। हाथ में चूड़ियां, माथे पर बिंदिया और बेज कलर का लहंगा पहने यह महिला किसी फिल्म स्टार से कम नहीं लग रही।
देवर की शादी में भाभी का शानदार डांस
मौका था महिला के देवर की बारात का, और फिर क्या था… विदेशी भाभी ने भारतीय गान पर ऐसे ठुमके लगाए कि आसपास खड़े लोग बस देखते रह गए।
अब वायरल हो रहे वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर eventadorproductions नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि विदेशी महिला न केवल भारतीय कपड़ों में सहज (Comfortable) लग रही है, बल्कि उसे बॉलीवुड की एवरग्रीन सॉन्ग ‘लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर’ गाने के स्टेप्स भी बखूबी याद हैं।
जैसे ही डीजे पर गाना बजा, भाभी ने ऐसा डांस शुरू किया कि बारात में मौजूद रिश्तेदार और दोस्त हैरान रह गए। उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ कि आखिर एक विदेशी महिला भारतीय गाने पर इतना अच्छा डांस कैसे कर सकती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी इसी बात से हैरान हैं कि कैसे एक विदेशी महिला ने इतनी कम समय में भारतीय संस्कृति और डांस स्टाइल को पूरी तरह अपना लिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स की यही भावना दिख रही है।
एक यूजर ने लिखा: “ये हमारी संस्कृति की खूबसूरती है कि विदेशी भी यहां आकर अपने हो जाते हैं। भाभी का डांस वाकई कातिलाना है!” दूसरे कमेंट में लिखा था : “लगता है देवर जी ने भाभी को पहले से ही पूरी ट्रेनिंग दे दी थी, स्टेप्स एकदम मैच कर रहे हैं।” इंस्टाग्राम पर इस रील को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आजकल ऐसी कई खबरें सामने आती हैं जहां विदेशी लड़कियां भारतीय लड़कों से शादी कर यहां के गांवों और शहरों में पूरी तरह घुल-मिल गई हैं। यह वीडियो उसी ‘ग्लोबल इंडिया’ की एक सुखद तस्वीर पेश करता है जहां भाषा भले ही अलग हो, लेकिन खुशी और डांस की जुबान एक ही है।
