धार्मिक स्थलों पर अश्लीलता करना या भावनाओं को ठेस पहुंचाना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। हालांकि धर्म से जुड़े विवाद लगातार सामने आते रहते हैं। अब बाली में एक मंदिर में एक विदेशी नागरिक द्वारा नग्न होकर ध्यान करने पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर नग्न होकर ध्यान करते शख्स का वीडियो वायरल है, इससे लोगों में आर्कोश है।

इस वीडियो पर विवाद तब बढ़ गया जब यह बाली के नी लुह जेलैंटिक नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से हिंदू मंदिर में ध्यान कर रहे एक नग्न व्यक्ति का वीडियो दोबारा शेयर किया गया, जिसे हजारों लोगों ने देखा। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि “इतना अपमानजनक। हमारे मंदिर पर नग्न ध्यान कर रहे हैं? क्या पागल हो गए हैं? बालीवासियों और उनके विश्वास को अपमानित कैसे कर सकते हैं?

विदेशी नागरिक की हो चुकी है पहचान

इसके साथ ही इंस्टा यूजर ने अधिकारियों से इस शख्स पर कार्रवाई की मांग करता है और कहता है कि यह हम बाली लोगों के लिए अपमान है। वहीं खबर है कि अधिकारियों ने मंदिर परिसर में नग्न बैठकर ध्यान करने वाले विदेशी नागरिक की पहचान कर ली है लेकिन पकड़ में आने तक उसके नाम और राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं करने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘शायद वह अब पहुंच से बाहर चला गया है।’ एक ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को सबक सिखाने के साथ ही विदेश से आने वाले लोगों को यह भी बताना चाहिए कि वह बाली में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं।’ एक ने लिखा, ‘जब यह शख्स ये सब वहां कर रहा था तो अन्य लोग कहां थे?’

बता दें कि बाली मुख्य रूप से हिंदू द्वीप है और इसकी 80 प्रतिशत से अधिक आबादी हिंदू धर्म का पालन करती है। ऐसे में मंदिर परिसर में नग्न अवस्था में किए गये ध्यान से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा और सोशल मीडिया पर इस शख्स पर कार्रवाई की मांग होने लगी। लोगों का कहना है कि इसे सबक जरूर सिखाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

मामूली रुपये खर्च कर शख्स ने मारुति 800 को बना दिया ‘Rolls Royce’, लुक देखकर रह जाएंगे हैरान

स्कूल नहीं आ रहा था बच्चा, छात्रों को लेकर घर ही पहुंच गए मास्टरजी, दरवाजे पर खोल लिया स्कूल