दिल्ली मेट्रो के अधिकारी लगातार वायरल हो रहे विवादित वीडियो से परेशान थे। सवाल उठाये जा रहे थे कि आखिर मेट्रो के अन्दर हो रहीं अश्लील हरकतों, रील्स बनाने वालों पर लगाम क्यों नहीं लग पा रही है? कई वीडियो तो ऐसे वायरल हुए जिसके बाद मेट्रो में परिवार के साथ सफर करने में भी लोगों में हिचक पैदा होने लगी थी लेकिन अब दिल्ली मेट्रो को बदनाम करने वालों पर रोक लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।

मेट्रो के कोच में भी मौजूद रहेगी पुलिस

खबरों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मेट्रो के डिब्बों में भी वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस तैनात की जाएगी। इसमें पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को शामिल किया जाएगा। पेट्रोलिंग करने वाले जवान सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं। ये जवान अश्लील हरकत या वीडियो बनाने वालों पर नजर रखने के लिए मेट्रो में खुद सफ़र भी करेंगे।

सीसीटीवी की मदद से पकड़े जायेंगे लोग!

डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले लोगों की पहचान करने या वीडियो बनाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अब कोच के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को उपयोग में लिया जायेगा। वहीं जिन मेट्रो केच में कैमरे नहीं लगे हैं, उनमें भी कैमरे में लगाए जायेंगे।

कई वीडियो वायरल होने से उठे थे सवाल

पिछले दिनों एक युवक चलती मेट्रो के अंदर अश्लील हरकत करता पाया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं एक कपल के अश्लील हरकत का भी वीडियो सामने आया था जिसके बाद दिल्ली मेट्रो प्रशासन सवालों के घेरे में थे और लोगों की मांग थी कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों पर रोक लगाईं जाए और कार्रवाई हो।

दिल्ली मेट्रो में कम कपड़े पहनकर सफर करने वाली मॉडल रिदम चाना के वीडियो के वायरल होने के बाद ही सवाल उठने शुरू हुए थे। इसके बाद दिल्ली मेट्रो की लोगों से यात्रा के सावधानी और दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखने की अपील की गई थी लेकिन इसका कोई ख़ास फायदा नहीं होता देख अब DMRC ने मेट्रो के अंदर पेट्रोलिंग कराने का निर्णय लिया है।