टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर महंगे हुए तो विपक्ष के नेता भी सरकार पर हमलावर हो गये। इसी बीच वाराणसी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक टमाटर की दुकान पर बाउंसर खड़े दिखाई दिये। इसके बाद जानकारी सामने आई है कि समाजवादी पार्टी के नेता ने यह सब महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए किया था तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।

सपा नेता और दूकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक, बाउंसर लगाने वाले दुकान मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सब्जी विक्रेता बन बाउंसर तैनात कराने वाले सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है। पुलिस अब अजय फौजी की तलाश कर रही है। सपा कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, “जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहां समझ लेना चाहिए, दूसरों को डरानेवाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है। ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है। देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा।”

खबरों के अनुसार, सपा नेता अजय फौजी एक दुकान पर पहुंचे और वहां पर अपने हिसाब से बोर्ड लगाया और बाउंसर तैनात कर दिए। इसके बाद उन्होंने खुद को सब्जी विक्रेता बताते हुए मीडिया में बयान देने लगे। न्यूज एजेंसी PTI ने अजय फौजी के बयान का वीडियो भी शेयर किया था। हालांकि PTI ने यह कहते हुए वीडियो डिलीट कर दिया कि सब्जी विक्रेता एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है और जानकारी देने का मकसद संदिग्ध लग रहा था।

वहीं अब पुलिस ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। जानकारी के अनुसार, सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सपा नेता की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने 3 ज्ञात और 1 अज्ञात के ऊपर वाराणसी के लंका थाने में 295, 153A, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।